Bharat Express

UP Nikay Chunav: बुलंदशहर में IPS अनुकृति शर्मा के आगे भाजपा विधायक को जोड़ने पड़े हाथ, जानें क्या है मामला

Bulandshahr: सोमवार को निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन था और सदर विधायक प्रदीप चौधरी अपने दो उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए केंद्र पर 10 मिनट देर से पहुंचे.

BJP MLA had to join hands in front of IPS Anukriti Sharma

हाथ जोड़ते विधायक

UP Nikay Chunav:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा के विधायक को आईपीएस अनुकृति शर्मा के आगे हाथ जोड़ने पड़ गए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. जानकारी के मुताबिक, पहले तो यहां के सदर विधायक ने आईपीएस को सत्ता की हनक दिखाई, लेकिन फिर भी बात बनती न देख, बाद में हाथ जोड़ने लगे.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन था और सदर विधायक प्रदीप चौधरी अपने दो उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए केंद्र पर 10 मिनट देर से पहुंचे. तब तक केंद्र का गेट बंद हो चुका था और पुलिस किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रही थी.

इसी दौरान प्रदीप चौधरी पहुंचे तो उनको भी आईपीएस अनुकृति शर्मा ने अंदर जाने से रोक दिया. इस पर पहले तो वे सत्ता की हनक दिखाने लगे, लेकिन महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर डीएम कहेंगे तो ही अंदर जाने दूंगी.

ये भी पढ़ें- UP News: फर्जी RAW ऑफिसर बनकर लड़कियों से ठगी करने वाला गिरफ्तार, 6 साल पहले ITBP से हुआ था बर्खास्त

विधायक ने मंत्री से भी डलवाया दबाव

बात न बनती देख विधायक ने प्रदेश सरकार में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना से बात कराई. इस पर अनुकृति ने उनसे भी यही कहा कि अगर जिलाधिकारी कहेंगे तो ही अंदर जाने दूंगी. इस पर जिलाधिकारी को फोन किया गया तो उन्होंने हामी भर दी. इसके बाद उन्होंने विधायक को अंदर जाने दिया. इस दौरान विधायक कहते दिखे, “कोई ताकत नहीं जो रोक ले हमको. जिससे कहेंगी वह कहेगा. डीएम साहब भी कहेंगे और एसएससी साहब भी कहेंगे. हम छोटी राजनीति नहीं करते. हम आये थे तो जाने देतीं आपको पता है.”

दो चरणों में होगा निकाय चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. प्रयागराज में पहले चरण यानी 4 मई को वोटिंग होगी. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होगी. इसमें मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर को शामिल किया गया हैं. वहीं 13 मई को चुनाव के नतीजे जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read