डेंगू के बढ़ते मामलों पर सीेएम योगी सख्त
उत्तर प्रदेश में डेंगू कहर बरपा रहा है.उत्तर प्रदेश प्रशासन इस बीमारी के फैलाव को लेकर अलर्ट है.उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू समेत अन्य संक्रामक बीमारियों को लेकर अस्पतालों में बेड, दवाओं और अन्य जरूरी सुविधाओं को चुस्त -दुरुस्त करें. मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डेंगू और संचारी रोगों को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं.मुख्यमंत्री ने हालात की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ विभाग के कार्यों की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग इसकी रोकथाम के लिए मिलकर प्रयास करे.इसमें जरूरत के मुताबिक दूसरे विभागों को भी शामिल किया जाए. उन्होंने प्रदेश के आम नागरिकों से भी अपील की है कि वो संचारी रोगों को लेकर सतर्क रहें. सीएम ने कहा कि बीमार व्यक्ति को समय से समुचित इलाज मिलना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया.सीएम ने कहा कि कहा कि विशेष रूप से उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में जितनी जल्द हो सके,टीके लगाए जाएं. इसके प्रति कर्मचारियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी के साथ साथ जवाबदेही भी तय की जाए
-भारत एक्स्प्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.