अतीक अहमद
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ लगातार यूपी पुलिस दबिश डाल रही है. प्रयागराज में उमेश पाल की हुई हत्या मामले में अतीक के बेटे असद समेत कई शूटर नामजद हैं. अब पुलिस की विशेष टीम को आगरा में इनके फुटप्रिंट मिले हैं. तलाशी अभियान में जुटी एसटीएफ और एटीएस की टीम भी आगरा पहुंच चुकी है और छापेमारी कर रही है.
जांच एजेंसियों की मानें तो सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस अतीक के बेटे के काफी करीब पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर सिकरी के कहरई से 4 संदिग्धों को जांच एजेंसी ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस फतेहपुर सिकरी से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक छापेमारी और तलाशी अभियान ताबड़तोड़ ढंग से कर रही है.
शनिवार को यूपी पुलिस ने उस शख्स को भी हिरासत में ले लिया, जिसने अतीक के बेटे असद को भागने के लिए कार मुहैया कराई थी. इस शख्स का नाम रुखसार होने के चलते पहले भ्रम इसके महिला होने का था. लेकिन, बाद में पुरुष होने की पुष्टि हुई. क्योंकि, इसे रुखसार उर्फ पिंटू के नाम से जाना जाता है. फिलहाल, पुलिस इनके कॉल डिटेल के आधार पर भी छानबीन कर रही है.
एनकाउंटर में एक आरोपी को ढेर कर चुकी है पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड मामले में गुलाम के अलावा अब तक तीन आरोपियों के घर पीडीए जमींदोज कर चुकी है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस विजय चौधरी को मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस अतीक के फरार गुर्गों को ढूंढने में जुटी है. इनकी तलाश में पुलिस पड़ोसी राज्यों के साथ-साथ आगरा सहित यूपी के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.