Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: हत्याकांड के 22 दिन बाद भी गुड्डू मुस्लिम नहीं आया हाथ, अब मदद के लिए पूर्व बाहुबली सांसद के पास पहुंची पुलिस

Prayagraj: जानकारी सामने आ रही है, कि गुड्डू मुस्लिम सम्बंधित सफेदपोश के साथ काम कर चुका है और एंकाउंटर से बचने के लिए उनका फिर से सहारा ले सकता है.

अतीक अहमद-मृतक उमेश पाल (फोटो सोशल मीडिया)

मुमताज अहमद

Umesh Pal Murder Case: बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के मामले को करीब 22 दिन बीत गए हैं. लेकिन अभी तक यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद के करीबी गुर्गे व हत्याकांड में शामिल शूटर्स तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस इन पर पांच-पांच लाख का इनाम भी रख चुकी है. अब खबर सामने आ रही है कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम तक पहुंचने के लिए यूपी पुलिस एक सफेदपोश की शरण में पहुंची है. कयास लगाया जा रहा है कि खुद को एंकाउंटर से बचाने के लिए गुड्डू सम्बंधित सफेदपोश की मदद ले सकता है या उनके पास पहुंच सकता है, क्योंकि उनके साथ वह पहले काम कर चुका है.

वारदात के बाद सभी शूटर्स फरार

मालूम हो कि उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी. इस वारदात में सीधे तौर पर गुजरात की जेल में बंद माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद का नाम बतौर साजिशकर्ता सामने आया है. दूसरी तरफ, उमेश की पत्नी अतीक सहित उसके पूरे कुनबे व गुर्गुों पर मुकदमा दर्ज करा चुकी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक के गुर्गे यूपी से फरार होकर अन्य राज्यों में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं. वहीं 22 दिन बाद भी शूटर्स तक यूपी पुलिस व एसटीएफ के न पहुंच पाने को पुलिस की बड़ी नाकामयाबी बताया जा रहा है. पुलिस अभी तक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी STF को मिली कामयाबी, अतीक के बेटे और शूटर्स को नेपाल में पनाह देने वाले कयूम गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पूर्वांचल के एक पूर्व बाहुबली सांसद से यूपी पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए मदद मांगी है. जांच एजेंसियों से जुड़े अफसरों ने पूर्वांचल के पूर्व सांसद से संपर्क किया है. पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम के बारे में जानकारी को लेकर मदद मांगी गई है. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि शूटर गुड्डू मुस्लिम कुछ सालों पहले इस पूर्व सांसद के भी संपर्क में था.

इसके चलते वह लखनऊ में भी अपना ठिकाना बनाए हुए था. पुलिस अफसरों को उम्मीद है कि एनकाउंटर से बचने के लिए गुड्डू मुस्लिम कभी ना कभी इस पूर्व सांसद से संपर्क कर सकता है और उनके मदद भी मांग सकता है. लिहाजा, पुलिस अधिकारियों ने पूर्व सांसद से कहा है कि अगर किसी भी तरह से गुड्डू उनके सम्पर्क करता है तो पुलिस को इसकी जानकारी दी जाए.

गुपचुप तरीके से पूर्व सांसद पर पुलिस रख रही है नजर

बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पूर्व सांसद पर निगाह बनाए हुए है. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि पूर्वांचल के इस पूर्व सांसद का विवादों से पुराना नाता रहा है. इनके ऊपर तमाम आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read