फोटो-सोशल मीडिया. क्रमश: स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव, ऋचा सिंह, रोली तिवारी
UP Politics: सपा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह एवं पूर्व प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके बाद रोली तिवारी ने सीधे सपा सुप्रीम अखिलेश यादव पर ही निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि “राष्ट्रद्रोहियों, सनातन धर्मद्रोहियों, रामद्रोहियों के खिलाफ आवाज उठाती थी, उठाती रहूंगी. सनातन धर्म के स्वाभिमान, प्रभु श्रीराम, रामचरितमानस के सम्मान के लिए ऐसे हजारों निष्कासन मुझे स्वीकार हैं.”
16 वर्षों की निष्ठा के इस पुरस्कार के लिए आभार आदरणीय @yadavakhileshजी
राष्ट्रद्रोहियों,सनातन धर्मद्रोहियों,रामद्रोहियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाती थी उठाती रहूँगी
सनातन धर्म के स्वाभिमान
प्रभु श्रीराम,श्रीरामचरितमानस के सम्मान के लिए ऐसे हज़ारों निष्कासन स्वीकार#धर्मो_रक्षति_रक्षितः pic.twitter.com/2qUMkwkXFO— Roli Tiwari Mishra सनातनी डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) February 17, 2023
बता दें कि दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके बाद से ट्विटर पर एक साथ कई ट्वीट करके रोली तिवारी मिश्रा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है. ट्विटर पर सपा के उस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए तंज कसा है, जिस पर निष्कासन की जानकारी दी गई है. रोली ने लिखा- “16 वर्षों की निष्ठा के इस पुरस्कार के लिए आभार आदरणीय अखिलेश यादव जी, राष्ट्रद्रोहियों,सनातन धर्मद्रोहियों,रामद्रोहियों के खिलाफ़ आवाज़ उठाती थी उठाती रहूँगी, सनातन धर्म के स्वाभिमान, प्रभु श्रीराम, श्रीरामचरितमानस के सम्मान के लिए ऐसे हज़ारों निष्कासन स्वीकार.”
पढ़ें इसे भी- UP News: इस गर्मी जेब को झटका देगी बिजली, इतने रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी महंगी, उपभोक्ता परिषद आंदोलन को तैयार
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में रोली तिवारी ने कहा है कि, “निष्कासन” तो सपा का वीरता पदक है. आदरणीय अखिलेश यादव, आदरणीय रामगोपाल चाचा,आदरणीय आज़म साहिब,आदरणीय अमर सिंह, सब सपा से निष्कासित हो चुके हैं. पर नेताजी किसी के निष्कासन से पहले कारण बताओ नोटिस ज़रूर देते थे. आदरणीय अखिलेश यादव जी ने मुझसे और ऋचा सिंह से कारण तक नहीं पूछा इसका दुख है.
"निष्कासन" तो सपा का वीरता पदक है😄
आ0 अखिलेश यादवजी,आ0 रामगोपाल चाचा,आ0 आज़म साहिब,आ0 अमर सिंहजी
सब सपा से निष्कासित हो चुके हैं😄पर नेताजी किसी के निष्कासन से पहले कारण बताओ नोटिस ज़रूर देते थे
आ0 @yadavakhileshजी ने मुझसे और @RichaSingh_Alld से कारण तक नहीं पूछा इसका दुख है pic.twitter.com/yuIniDaQmK— Roli Tiwari Mishra सनातनी डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) February 18, 2023
बता दें कि ऋचा सिंह ने प्रयागराज पश्चिम विधानसभा से 2017 और 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ा था. हार के बाद वह लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रही थीं. इसी तरह पूर्व प्रवक्ता व आगरा दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी रहीं डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के उस बयान के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही है, जिसमें उन्होंने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर विवादित बयान दिया था. पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि स्वामी के साथ अखिलेश हैं. मेरे पास बांके बिहारी हैं. अब देखना यह है कि कौन सा अहीर का छोरा किस पर भारी है. इस ट्वीट के बाद महिला सभा की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
-भारत एक्सप्रेस