Bharat Express

UP Politics: “चलो… एक दिन उन्हें एसी की हवा मिल गई…”, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की गाड़ी पर सवार हुए राजभर तो अखिलेश ने ली चुटकी

अखिलेश यहीं नहीं रुके. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब उम्मीद करो कि ये 1 साल तक ठीक रहेंगे.

Akhilesh Yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो फाइल)

UP News: यूपी में विधान परिषद की दो सीटों पर हो रही वोटिंग को लेकर सियासत गरम चल रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर हमलावर हैं. सोमवार को हो रही वोटिंग में भाजपा और सपा अपने-अपने उम्मीदवार की जीत पक्की करने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. इसी बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की एक साथ तस्वीर वायरल होने के बाद अखिलेश यादव के मन में खलबली मच गई है. जैसे ही राजभर उपमुख्यमंत्री की गाड़ी में सवार हुए अखिलेश का बयान सामने आ गया. वहीं इस तस्वीर ने कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं.

फिलहाल इस एक ही गाड़ी में राजभर और डिप्टी सीएम के सवार होने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की चुटकी लेते हुए कहा है, ‘जहां सरकार है वहां वो हैं. उनके लिए पिछड़ा-दलित कुछ भी नहीं. सुना है वो गाड़ी में बैठकर आए हैं. चलों एक दिन उन्हें एसी की हवा मिल गई, अच्छा है. एक दिन डिप्टी सीएम के साथ बैठकर एसी की हवा में आए हैं.”

ये भी पढ़ें- Kanpur: बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को बच्चा चोर समझकर लोगों ने पीटा, किया पुलिस के हवाले

अखिलेश यहीं नहीं रुके, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अब उम्मीद करो कि ये 1 साल तक ठीक रहेंगे. उम्मीद करो कि अब ये 1 साल सरकार के लिए ही काम करेंगे. ये सरकार के साथ बैठकर अपने ही रामजतन राजभर को हरा रहे हैं. उनके लिए दलित-पिछड़ा कुछ नहीं है.”

अखिलेश ने मान-सम्मान की बात करते हुए कहा कि आज वह डिप्टी सीएम के साथ हैं. कम से कम हमारे साथ रहने से इनका खोया हुआ सम्मान तो इन्हें वापस मिला. आज डिप्टी सीएम इन्हें अपने साथ लेकर जा रहे हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जाति जनगणना को लेकर घेरा और कहा कि भाजपा दलितों-पिछड़ों का विकास नहीं चाहती. भाजपा अगर दलित-पिछड़ों का सम्मान करती तो आज जाति जनगणना करा चुकी होती, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बिना जाति जनगणना के सबका साथ-सबका विकास का नारा नहीं पूरा हो सकता.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read