Bharat Express

UP Politics: अखिलेश यादव ने बसपा को बताया BJP की ‘बी टीम’, बोले- भाजपा चुनती है इनके उम्मीदवार

UP News: अखिलेश यादव ने कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की ओर से हो रही सभी छापेमारी राजनीतिक मंशा से केवल विपक्षी नेताओं के यहां ही की जा रही है.

UP Politics

सपा प्रमुख अखिलेश यादव

UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) को घेरते हुए आरोप लगाया है कि बसपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और कांशीराम के रास्ते से भटक गई है. सपा के प्रत्याशियों को जीत से रोकने के लिए भाजपा के साथ सांठगांठ कर रखी है और इसके उम्मीदवारों का चयन भी भाजपा ही करती है. सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि बसपा भाजपा की बी-टीम के रूप में काम करती है. इसकी तस्वीर पिछले विधानसभा चुनावों में दिखी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यालय ने बसपा के उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया था. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बसपा के उम्मीदवार जीत के लिए नहीं, बल्कि सपा के उम्मीदवारों को जीतने से रोकने के लिए मैदान में उतारे गए थे.

राजनीतिक मंशा से की जा रही है विपक्षी नेताओं के यहां सीबीआई, ईडी की कार्रवाई

अखिलेश यादव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की ओर से हो रही सभी छापेमारी राजनीतिक मंशा से केवल विपक्षी नेताओं के यहां ही की जा रही है. अखिलेश ने ये भी दावा किया कि ये सारी कार्रवाई विपक्षी दलों को बदनाम करने के लिए की जा रही है. क्योंकि सपा सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मजबूती से खड़ी है. जनता जागरूक है और समझती है कि सभी छापे आगामी लोकसभा चुनावों से प्रेरित हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में एक इत्र व्यवसायी के यहां छापेमारी से यह दुष्प्रचार किया गया है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले व्यापारी के पास पैसा मिला है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पता चला कि व्यापारी भाजपा से जुड़ा था.

पढ़ें इसे भी- बिहार मे घूम रहा है ‘सीरियल किसर’, अनजान लड़कियों और महिलाओं को Kiss कर हो जाता है फरार

जांच एजेंसियों को छापा मारने को कहती है भाजपा

सपा प्रमुख अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को चुनाव से पहले इस तरह के छापे मारने के लिए भाजपा कहती है और जो सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा दागी पाए जाते हैं, वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं. उसके बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी नहीं की जाती है. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या वह उस आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करेगी, जिसका व्यवसायी से पैसे मांगने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read