Bharat Express

UP Politics: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- “…अंतकाल शुरू हो गया है”

यूपी में निकाय चुनाव को लेकर मतगणना शुरू होने पर पहले अखिलेश ने चुनाव आयोग से आशा जताई थी और अब कांग्रेस के कर्नाटक में विजयी होने के बाद सामने आया उनका बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाए है.

Akhilesh Yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फोटो फाइल)

Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी मतों से जीत के बाद यूपी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्विट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि,”कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है.”

बता दें कि आज देश में जहां एक ओर यूपी में निकाय चुनाव को लेकर गिनती जारी है तो वहीं कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर भी मतगणना हुई, जिसमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इसी बीच जहां अखिलेश यादव ने सुबह ही निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी और कहा था कि, “आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आँकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे.”

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: इन 10 पॉइंट्स में जानिए कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और बीजेपी के हार की असली वजह

वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर भाजपा पर हमला बोला है और कहा है कि, “कर्नाटक का संदेश ये है कि भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का ‘अंतकाल’ शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है.”

बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने भी कर्नाटक में प्रचार किया था तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हुआ. फिलहाल अब वक्त है कि कर्नाटक में जीत न दर्ज करा पाने पर भाजपा को मंथन करना चाहिए.

वहीं, यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण के लिए 4 मई को मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोटिंग की गई थी. जहां पहले चरण में 9 मंडल के 37 जिलों और 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी तो वहीं 11 मई तो दूसरे चरण के लिए 9 मंडल के 38 जिलों 7 नगर निगमों पर मतदान हुआ था. इसी चुनाव के परिणाम के लिए शनिवार को काउंटिंग जारी है. प्रदेश के 75 जिलों के 353 केंद्रों पर करीब 35 हजार कर्मचारी मतगणना कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read