Bharat Express

UP Politics: ‘उत्तर भारत का सबसे बड़ा माफिया बृजेश सिंह हमें 51 लाख देता है…’ भाजपा विधायक का VIDEO Viral

Deoria: अपने बयान के कारण घिरे तो बरहज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है.

भाजपा विधायक दीपक मिश्रा (वीडियो ग्रैब)

UP Politics: एक ओर नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई है. वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा के एक विवादित बयान ने पार्टी का सिरदर्द बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर दीपक मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मंच पर भाषण देते हुए कह रहे हैं, “उत्तरी भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बृजेश सिंह हमे पैसा देता है. देवरिया के बड़े- बड़े उद्योगपति भी हमें पैसा देते हैं. चुनाव में मुझे 10 करोड़ रुपए मिले थे. इतना पैसा और वोट अभी तक किसी को नहीं मिला है.”

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह कह रहे हैं कि “51 लाख रुपया मुझे उत्तरी भारत के सबसे बड़े डॉन बृजेश सिंह ने दिया है. देवरिया का एक व्यापारी संजय कानोडिया मुझे 51 लाख रुपया देता है. विधायक ने कहा कि प्रेम कुशवाहा अपना खजाना खोल देता है और कहता है कि घटने ही नहीं दूंगा. भला हमसे क्या लड़ते हैं ये लोग.”

पढ़े इसे भी- UP Nikay Chunav: भाजपा की सहयोगी ‘अपना दल-S’ पहली बार निकाय चुनाव में ठोकेगी ताल, प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी

वह आगे कहते हैं कि, “ऐसे-ऐसे करके 10 करोड़ रुपए मुझे जनता ने दिया और बरहज के इतिहास में इतना वोट दिया कि इतना वोट उग्रसेन सिंह ,यदुनंदन शुक्ला, दुर्गा मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह, स्वामीनाथ, मोहन सिंह ( सभी पूर्व विधायक व मंत्री रहे हैं) कोई नहीं पाया. इससे पहले उन्होंने अपनी बहन द्वारा 51 लाख रुपए दिए जाने की बात कही और कहा कि उसका पैसा जिस दिन पांच लाख और उनके पास जमा हो जाएगा तो 55 लाख उसे वापस करेंगे. फिलहाल डॉन से पैसे लेने वाले उनके बयान की चर्चा प्रदेश में जमकर हो रही है.

विधायक ने दी सफाई

पूरे मामले को लेकर जब मीडिया ने दीपक मिश्रा ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. चुनाव के दौरान मुझे लोग कहते थे कि धनबलियों और बाहुबलियों से कैसे लड़ोगे. उन्ही बातों की चर्चा करते हुए मैंने कहा कि लोगों ने मुझे पैसा दिया और जनता ने मुझे वोट दिया. यहां की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. मेरा चरित्र पाक साफ है. मेरे ऊपर अभी तक किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read