गुलाब देवी (फोटो-सोशल मीडिया)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. वहीं भाजपा सरकार को हटाने के लिए विपक्ष एक होकर आगे बढ़ने की रणनीति बना रहा है. इसी बीच यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष के ‘इंडिया’ एलायंस पर निशाना साधा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि “सिर्फ इंडिया एलायंस नाम रखकर ढोल बजाने से कुछ नहीं होता.”
मीडिया से बात करते हुए गुलाब देवी ने विपक्ष के गठबंधन का नाम इंडिया एलायंस होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला है और तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अखिलेश के पास न तो जनहित के कोई काम है ,न ही कोई विचार धारा.” उन्होंने कहा कि सिर्फ इंडिया एलायंस नाम रखकर ढोल बजाने से कुछ नही होता. ज्ञानवापी विवाद मामले में कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाने वाले और इसका विरोध करने वाले नेताओं पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि, देश में कोर्ट का कानून सर्वोपरि है. किसी में इतनी हिम्मत नही कि कोर्ट का फैसला न माने.
भाजपा सरकार बनाएगी हैट्रिक- मंत्री
गुलाब देवी ने कहा कि बीजेपी सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में व्यापक बदलाव से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से आम जनमानस का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है. साथ ही बड़ा दावा करते हुए कहा, “2024 के लोक सभा चुनाव में आम जनमानस के विश्वास और वोट से भाजपा सरकार तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक बनाएगी.” उन्होंने बोर्ड परीक्षा को लेकर कहा, “इस सरकार के कार्यकाल में 100 वर्ष बाद नकलविहीन परीक्षा, 60 लाख परिक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम महज 14 दिन में पेश करने का रिकार्ड बना है.
कान्वेंट स्कूलों को मात दे रहे हैं सरकारी स्कूल
गुलाब देवी ने सरकारी स्कूलों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर कहा, “बीजेपी सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षण संस्थानों की तस्वीर एकदम से बदल गई है. योगी सरकार में प्रदेश के स्कूल निजी कॉन्वेंट स्कूलों को भी मात दे रहे हैं.” आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूपी सरकार ने जो सार्थक प्रयास विद्यार्थियों के हित में किए हैं, उससे केवल छात्र-छात्राओं के बीच में ही नहीं बल्कि, समाज के सभी वर्ग के लोगों में भाजपा सरकार को लेकर भरोसा बढ़ा है और आम जनता का यही भरोसा 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा को जीत की हैट्रिक दिलाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.