Bharat Express

UP Politics: “सोनभद्र की गरीब जनता को अभी तक नहीं मिली बिजली…मुझसे बड़ा नक्सली कौन…” ओम प्रकाश राजभर ने सांसदों-विधायकों को लिया आड़े हाथ

Sonbhadra: सोनभद्र पहुंचे सुभासपा प्रमुख ने जातिगत आरक्षण की खिलाफत की और आर्थिक आधार पर आरक्षण घोषित किए जाने की बात कही. इसी के साथ कहा कि मैं आरक्षण से विधायक नहीं हूं.

जनता को सम्बोधित करते सुभासपा प्रमुख (फोटो ट्विटर)

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोनभद्र के विधायकों और सांसदों को आड़े हाथ लिया है और कहा है कि, सोनभद्र में पैदा हो रही बिजली यहीं के लोगों को नहीं मिल रही है. गरीबों की आवाज को विधायक और सांसद सदन में क्यों नहीं उठाते. इसी के साथ उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है. हमसे बड़ा नक्सली कौन.”

पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा कर रहे ओम प्रकाश राजभर शुक्रवार को चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज पहुंचे. यहां विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 अब बहुत दूर नहीं रह गया है, ऐसे में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि, आगामी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में पार्टी के हर नेता और कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.

ये भी पढ़ें- Varanasi: इस सावन श्री काशी विश्वनाथ धाम में टूटे चढ़ावे के सारे रिकॉर्ड, कुल 1,63,17,000 भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी

मैं किसी मंत्री से कम नहीं

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए यूपी सरकार में मंत्री बनाए जाने की चर्चा के बावजूद अभी तक मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि, मैं किसी मंत्री से कम नहीं हूं. इसी के साथ आरक्षण को लेकर कहा कि, पिछड़े वर्ग को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल कुछ विशेष जातियां ही उठा रही हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए न कि जातिगत आधार पर. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि में.” मैं आरक्षण से विधायक नहीं हूं.”

गरीबों के साथ उठता-बैठता हूं

कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने आगे कहा कि, “मैं गरीबों के साथ उठता-बैठता हूं. मैं गरीबों का हित जानता हूं. इस मौके पर सोनभद्र के सांसद और विधायकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, सोनभद्र के सांसद और विधायक सदन में यहां रहने वाले गरीबों की आवाज क्यों नहीं उठाते हैं. बिजली सोनभद्र से पैदा होती है लेकिन सोनभद्र को ही बिजली नहीं मिल रही है. यहां रहने वाले गरीब अभी भी बिजली के लिए तरस रहे हैं जबकि बिजली लखनऊ चली जा रही है.

महिला आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

इस मौके पर महिला आरक्षण पर पूछे गए सवाल को लेकर राजभर ने कहा कि, देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कांग्रेस द्वारा महिला आरक्षण की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया. इसी के साथ कहा कि, महिला आरक्षण बिल पास होने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. इस मौके पर 2024 लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पत्रकारों ने सवाल दागा तो राजभर ने कहा, जहां से टिकट मिल जाएगा वहां से वह चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा कि, मांगो उसी से, जो दे दे खुशी से, कहे ना किसी से. वहीं इस मौके पर नारा लगाते हुए राजभर ने कहा कि, ‘ जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है.’ इस पर मीडिया ने कहा कि, यह नारा तो नक्सलियों द्वारा लगाया जाता है, इस पर मुस्कुराते हुए बोले, “हमसे बड़ा नक्सली कौन है.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read