डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ( फोटो-सोशल मीडिया)
Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी देश के तमाम हिस्सों से होते हुए यूपी पहुंचने वाले हैं. वह 14 फरवरी को यूपी के चंदौली में प्रवेश करेंगे. इसको लेकर यूपी कांग्रेस तैयारी में जुटी हुई है. तो दूसरी ओर अखिलेश यादव ने भी इस यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. इसको लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. इस सम्बंध में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. उन्होंने इस यात्रा में अखिलेश के शामिल होने पर निशाना साधा है और कहा है कि, यूपी में सपा और कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है.
यह न्याय यात्रा नहीं अन्याय यात्रा है: ब्रजेश पाठक
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अखिलेश यादव के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, “यह न्याय यात्रा नहीं अन्याय यात्रा है.” उन्होंने आगे अखिलेश और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह (अखिलेश यादव) कई बार असफल हो चुके हैं और लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई अस्तित्व नहीं है.”
इन जिलों से होकर निकलेगी यात्रा
बता दें कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को यूपी के चंदौली में प्रवेश करेगी. इसको देखते हुए यूपी कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश की 46 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने नए कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिए हैं और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी गई है. न्याय यात्रा के जरिए यूपी में कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. माना जा रहा है कि, जन समर्थन मिलने पर कांग्रेस को गठबंधन में ज्यादा सीटें मिलने की संभावना बढ़ेगी.
इसके लिए यूपी कांग्रेस न्याय यात्रा में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने की कोशिश कर रही है. अब अखिलेश यादव भी इसमें शामिल होंगे तो सपा के कार्यकर्ताओं के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा चंदौली के साथ ही वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और आगरा सहित 19 जिलों से होकर गुजरेगी. कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर कहा कि, लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जा रही ये यात्रा 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी.
#WATCH | Lucknow: On SP chief Akhilesh Yadav accepts an invitation to join Congress's Bharat Jodo Nyay Yatra, UP Deputy CM Brajesh Pathak says "This is 'Anyay Yatra' and not Nyay Yatra. He (Akhilesh Yadav) has failed a lot of times and people have rejected them. Samajwadi Party… pic.twitter.com/KsgysSDQQq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2024
-भारत एक्सप्रेस