Bharat Express

UP Politics:”ओपी राजभर को जल्दी मंत्री बना दो नहीं तो हमारी तरफ आ जाएंगे”, सपा नेता शिवपाल सिंह ने सुभासपा प्रमुख की ली चुटकी

शिवपाल सिंह ने कहा कि, ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद तो एक तरह से समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. वे जब स्टार प्रचारक बनकर आए तो समाजवादी पार्टी को और वोट मिला.

Shivpal Yadav

शिवपाल सिंह यादव

UP Politics: यूपी की सियासत में इन दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जमकर टारगेट किए जा रहे हैं. खासतौर से घोसी का उपचुनाव जीतने के बाद सपा ओपी राजभर पर किसी न किसी मामले को लेकर जमकर हमला बोल रही है. दरअसल चुनाव से पहले भाजपा ने राजभर को घोसी चुनाव जीताने का टास्क दिया था, लेकिन इस चुनाव को भाजपा प्रत्याशी हार गए हैं तो अब सवाल ये उठ रहा है कि राजभर योगी सरकार में मंत्री बनेंगे या नहीं. इसी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच शिवपाल ने चुटकी ली है और कहा है कि, “हमने मुख्यमंत्री से कहा है कि जल्दी से राजभर को मंत्री बना दो नहीं तो वह फिर से हमारी तरफ आ जाएंगे…”

राजभर और संजय हैं सपा के स्टार प्रचारक

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि, ‘उनके (ओमप्रकाश राजभर) बारे में पूरे प्रदेश के लोगों को पता है. ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद तो एक तरह से समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. वे जब स्टार प्रचारक बनकर आए तो समाजवादी पार्टी को और वोट मिला. उनके बारे में हमने विधानसभा में मुख्यमंत्री से सिफारिश की थी कि उन्हें जल्दी मंत्री बना दो नहीं तो वे हमारी तरफ आ जाएंगे. उनका(ओमप्रकाश राजभर) कोई ठिकाना नहीं है.’

ये भी पढ़ें- घोसी की हार ओम प्रकाश राजभर को ज्यादा क्यों चुभेगी?

राजभर ने क्या कहा था वह मंत्री जरूर बनेंगे

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को दावा किया था कि हारने के बावजूद भी दारा सिंह चौहान के साथ ही उनको भी योगी सरकार में मंत्री जरूर बनाया जाएगा. इसी के बाद से विपक्षी दल खासतौर से सपा के लगतार निशाने पर राजभर हैं. मालूम हो कि घोसी उपचुनाव से कुछ दिन पहले ही ओपी राजभर सपा का साथ छोड़ कर भाजपा गठबंधन में शामिल हुए हैं और कहा जा रहा है कि वह मंत्री बनने की आस लेकर ही भाजपा में लौटे हैं. हालांकि उनको भाजपा ने घोसी उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी थी और इसी के बाद उनका मंत्री बनने को लेकर फैसला किया जाना था, चूंकि अब भाजपा घोसी चुनाव हार गई है तो ऐसे में राजभर और दारा सिंह चौहान के मंत्री बनने की बात पर तलवार लटकी नजर आ रही है. यहां ये भी बता दें कि दारा सिंह भी मंत्री बनने की आस में ही भाजपा में सपा का साथ छोड़कर फिर से लौटे हैं. तो वहीं सपा का कहना है कि जनता ने उनके दर बदलने को लेकर ही घोसी में सजा दी है.

 

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read