फोटो-ट्विटर
UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर माहौल गर्म है और जमकर सियासत हो रही है. ताजा खबर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को लेकर आ रही है. वह इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश में अपने एक कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद को पहचानने से इनकार था. इस पर जो सियासत गरमाई कि चौतरफा चंद्रशेखर के समर्थकों ने आकाश की आलोचना शुरू कर दी और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे. वहीं चंद्रशेखर आजाद ने भी आकाश को ‘नौसिखिया’ बता दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि वे मायावती का सम्मान करते हैं.
आकाश आनन्द के बयान के बाद चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है, “मायावती ने बहुजन समाज के लिए काफी काम किया है.” उन्होंने कहा,” मैं उनका कल भी सम्मान करता था, आज भी करता हूं.” आकाश आनन्द को लेकर भीम आर्मी प्रमुख ने कहा, “किसी नौसिखिए के कारण मेरे मन में उनके सम्मान में कोई कमी नहीं हो सकती है.”
भीम आर्मी चीफ पहले भी कई अवसरों पर मायावती की तारीफ करते दिखाई दे चुके हैं. चंद्रशेखर आजाद बसपा सुप्रीमो मायावती को अपना राजनीतिक गुरू भी बताते रहे हैं. वहीं आकाश आनंद की ओर से आए विवादास्पद बयान के बाद चंद्रशेखर आजाद के समर्थक लगातार आकाश आनन्द की आलोचना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या पुलिस की मिलीभगत से हुई अतीक की हत्या? सुप्रीम कोर्ट ने उठाए गंभीर सवाल
मध्य प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इसी मौके पर आकाश आनंद ने पैदल मार्च कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. जब उनसे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चंद्रशेखर को पहचानने से इनकार कर दिया और अपमान करते हुए बोले, ‘कौन भीम आर्मी, हम नहीं जानते ऐसी किसी चीज को. ऐसे छोटे-मोटे लोगों के लिए हमारे पास समय नहीं है. हमारी अपनी जनता इतनी है, इतने लोग हैं जिनके लिए हमें काम करने की जरुरत है और हम अपना काम कर रहे हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.