Bharat Express

UP Politics: इस बार भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का कटेगा टिकट! इन सीटों पर दिख सकते हैं नए चेहरे

Lok Sabha Elections-2024: 2019 में हारी हुई 16 सीटों पर इसी महीने भाजपा प्रत्याशी घोषित कर सकती है. 18 फरवरी को दिल्ली में बैठक होने जा रही है.

BJP Candidates List

सांकेतिक तस्वीर

UP Politics: भाजपा लगातार आने वाले लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. इस बार भाजपा ने यूपी लोकसभा की सभी 80 सीटों को जीतने का दावा किया है और इसी आधार पर तैयारी कर रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में इस लक्ष्य को साधने के लिए मंथन जारी है. लगातार बैठकें हो रही हैं तो वहीं अब टिकट को लेकर बंटवारा होने की खबर भी सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भाजपा में बड़े स्तर पर नेताओं की टिकट कट सकता है और तमाम जगहों से नए चेहरे देखने को मिल सकता हैं.

इतने सीटों पर बदलेंगे प्रत्याशी

इस संबंध में राजनीतिक जानकार बताते हैं कि, इस बार करीब 30 से 40 ऐसी सीटें हैं, जहां के प्रत्याशी बदलने को लेकर भाजपा मंथन कर रही है. नोएडा से लेकर बलिया तक कई ऐसे सांसद हैं जो या तो 75 की उम्र की सीमा पार कर चुके हैं या जो कई बार के सांसद रह चुके हैं या जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं है. ऐसे सांसदों को पार्टी ने चिह्नित कर लिया है और इस बार उनकी जगह पर युवाओं को टिकट दिया जा सकता है.

इन दिग्गज नेताओं का कट सकता है टिकट

पार्टी सूत्रों की मानें तो जिन सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने का अनुमान है उन सीटों में सुल्तानपुर की सीट के साथ ही कई महत्वपूर्ण सीट शामिल है. खबरों की मानें तो सुल्तानपुर से मेनका गांधी, पीलीभीत से वरुण गांधी, कानपुर से सत्यदेव पचौरी, मथुरा से हेमा मालिनी आदि सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे जाने की चर्चा है. इसी के साथ ही बाराबंकी सीट से भी नया प्रत्याशी उतारे जाने की चर्चा है तो वहीं कुशीनगर से आरपीएन सिंह को लड़ाने की खबर सामने आ रही है. प्रयागराज से रीता बहुगुणा का टिकट भी कट सकता है. तो देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी की जगह पर कोई नया चेहरा दिखाई पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-UP Budget 2024: योगी के बजट पर अखिलेश ने उठाए कई सवाल, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का बदल दिया नाम, बोले- ‘सांड…”

अयोध्या से होगा कोई नया प्रत्याशी!

वहीं अकबरपुर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. साथ ही वर्तमान में राजनीति का केंद्र बनी अयोध्या से किसी बड़े आदमी के चुनाव लड़ाने के कयास लगाए जा रहे हैं. गाजीपुर की सीट पर राजभर को लड़ाया जा सकता है तो वहीं अलीगढ़ के साथ ही कई अन्य सीटों पर भी बड़ा बदलाव दिखाई पड़ सकता है. खबर सामने आ रही है कि, 2019 में हारी हुई 16 सीटों पर भाजपा इसी महीने प्रत्याशी घोषित कर सकती है. इस सम्बंध में 18 फरवरी को दिल्ली में बैठक होने जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read