कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
UP Politics: बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सामने आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में भी लगातार जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग विपक्षी दल कर रहे हैं. इसी के साथ ही भाजपा के सहयोगी दल भी इसकी मांग को लेकर अपनी आवाज मुखर कर रहे हैं. ताजा बयान सीएम योगी के मंत्री संजय निषाद का सामने आ रहा है. उन्होंने भी जातीय जनगणना की वकालत की है.
उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे निषाद पार्टी प्रमुख व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जातिगत जनगणना को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, निषाद पार्टी हमेशा से जातिगत जनगणना के पक्ष में रही है. अगर जातीय जनगणना होती है तो इससे उत्तर प्रदेश में सभी जातियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की और कहा कि 1961 सेंसस मैनुअल को आधार बनाकर जातीय जनगणना कराई जाए. इससे पता चल सकेगा कि प्रदेश में किसकी कितनी आबादी है.
उन्होंने झींगा के उत्पादन को लेकर कहा कि आगरा मंडल में खारे पानी का झींगा और मीठे पानी के झींगा का उत्पादन बढ़ रहा है. इसी के साथ कहा कि, इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. बता दें कि इस मौके पर उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों साथ बैठकर कर योजनाओं की समीक्षा भी की.
जनगणना से दूर की जाए जातीय विसंगतियां
संजय निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए ये भी कहा कि मछुआ समाज की सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति में गिना जाए और जनगणना के माध्यम से जातीय विसंगतियों को दूर किया जाए. उन्होंने पूर्व की सपा और बसपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व की सपा और बसपा सरकारों ने मछुआ समाज के साथ विश्वासघात किया. मछुआ समाज को पिछड़ा व अनुसूचित आरक्षण के नाम पर उलझाने का काम किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर लिया ये फैसला
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 अपने चुनाव चिह्न पर लड़ेगी. इसी के साथ कहा कि, भाजपा बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. उन्होंने ये भी बताया कि, ये निर्णय लखनऊ में तीन दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में पार्टी द्वारा लिया गया है. हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी कहा कि, हम एनडीए के साथ हैं. साथ ही भाजपा पर भरोसा जताया और कहा कि, विधानसभा चुनाव 2022 की तर्ज पर भाजपा लोकसभा में निषाद पार्टी को सम्मानजनक सीटें देगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी में कई ‘विभीषण’ हैं जो पार्टी में रहकर उसी को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बात पर भरोसा जताया कि, मोदी और योगी निषादों को आरक्षण देंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.