उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रिपल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई. जहां जमीन की पैमाइश के दौरान हुए विवाद में गोलियां चली और एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
ट्रिपल मर्डर से इलाके में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. राजधानी के मलिहाबाद इलाके में भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. दिन दहाड़े हुए इस ट्रिपल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना में एक ही परिवार से मरने वालों में मां, बेटा और देवर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के दो गुटों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद था.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मलिहाबाद में भूमि विवाद के कारण हुई गोलीबारी में 3 लोगों मृत्यु हो गई है। pic.twitter.com/BvMWyHjuPs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2024
परिवार के दो समूहों के बीच जमीन को लेकर विवाद
वहीं घटना की जानकारी देते हुए लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसबी शिराडकर ने कहा “फिलहाल, जांच से पता चला है कि एक ही परिवार के दो समूहों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. आज, एक अकाउंटेंट जमीन की पैमाइश के लिए उनके यहां आया था. हालांकि, दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई, जो अंततः गोलीबारी में बढ़ गई. 17 वर्षीय किशोर, उसकी मां और उसके चाचा सहित तीन लोगों की उनके एक रिश्तेदार ने हत्या कर दी,”
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम, BJP पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप को लेकर दिया नोटिस
राइफल और वाहन जब्त
एडीजी ने कहा, “इस बीच, हमने घटना में इस्तेमाल की गई राइफल और उस वाहन को जब्त कर लिया है जिस पर आरोपी यहां आए थे. साथ ही, हमने उनके कुछ सहयोगियों को भी हिरासत में लिया है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.आगे की जांच चल रही है.”