52 जिलों में भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गुरुवार को यानि की आज मौसम में बदलाव हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस अलर्ट जारी करते हुए यूपी के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. यूपी के साथ हरियाणा (Haryana) के भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. विभाग के मुताबिक बारिश के बाद पारा गिर सकता है जिससे ठंड भी बढ़ने की संभवना है.
बता दें कि यूपी के बड़ौत, बागपत, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर और सदाबाद के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही हरियाणा के पानीपत और गन्नौर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
विभाग की ओर से जारी किए गए अनुमान के मुताबिक प्रदेश के 75 में से करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ बरिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के नौ जिलो में भारी बारिश की संभावना है.
बारिश को देखते हुए राज्य के लखनऊ , नोएडा , गाजियाबाद , उन्नाव , कानपुर , हापुड़, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, कासगंज, मेरठ, मथुरा , मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं.
52 जिलों में येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं जिसमें बांदा, चित्रकूट,कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,बाराबंकी ,रायबरेली ,अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या,अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर शामिल हैं.
27 जिलों में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जिलों के रेड जोन में रखा गया हैं जिसमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली ,पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और झांसी जिले शामिल है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.