Bharat Express

UPGIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर तैयार हुआ लखनऊ का रूट प्लान, घर से निकलने से पहले जान लें नई ट्रैफिक एडवाइजरी

Lucknow: शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी.

UPGIS 2023

प्रतीकात्मक तस्वीर

UPGIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सम्मेलन के दौरान मेहमानों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए यातायात पुलिस ने शुक्रवार, शनिवार और रविवार को डायवर्ज कर दिया है. अर्थात कल (10 फरवरी) से 12 फरवरी तक शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया डायवर्जन सुबह 7 बजे से शुरु होकर कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा.

नहीं जा सकेंगे इधर से

-अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अन्दर.

-सेक्टर 7 वृन्दावन योजना से चिरैयाबाग, शहीद पथ अण्डरपास से सेक्टर 9 से सेक्टर15 से कार्यक्रम स्थल.

-सेक्टर 8 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चौराहे से सेक्टर 10 सेक्टर 15 से कार्यक्रम स्थल.

-सेक्टर 9 से मामा तिराहा नहर रोड से सेक्टर 10.

-सेक्टर 9 ऐलिड अपार्टमेन्ट से सेक्टर 11, 12 से 15 वृन्दावन योजना.

-ज्ञान सरोवर नहर पुल से सेक्टर 11,12, 15 वृन्दावन योजना से कार्यक्रम स्थल.

-सेक्टर 16 बड़ी पानी की टंकी वृन्दावन योजना चौराहे सेक्टर 15, कार्यक्रम स्थल.

-सेक्टर 18 न्यू ट्रामा सेंटर चैराहे से सपना इनक्लेव, सेक्टर 15, 18 चौराहा.

-सेक्टर15 सपना इनक्लेव तिराहे से सेक्टर 15, कार्यक्रम स्थल.

-10 सेक्टर 18 वृन्दावन योजना चौराहे से 15 कार्यक्रम स्थल से सेक्टर 14 नहर पुल चौराहा.

-सेक्टर 13 नहर पुल सेक्टर 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम.

-सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल.

-13 सेक्टर 11 वृन्दावन योजना बड़ी पानी की टंकी चौराहे से सेक्टर 12 नहर पुल चैराहा से सेक्टर 15 कार्यक्रम स्थल.

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से सेक्टर 18,1 5 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल.

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हास्टल चौराहा.

ये भी पढ़ें-  UPGIS 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के चलते 8 दिन बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, देखें बदला हुआ रूट

जा सकेंगे इधर से

-अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर.

-सेक्टर 7 वृन्दावन योजना सेक्टर 8 अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग से उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग.

-सेक्टर 8 से शहीद पथ अण्डरपास चौराहा उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग.

-सेक्टर 9 मामा तिराहा से चिरैयाबाग तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल कालिन्दी पार्क मोड़.

-ज्ञान सरोवर नहर पुल चिरैयाबाग तेलीबाग या नहर रोड.

-सेक्टर 16 से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चैराहा या ,सेक्टर 17 से नहर पुल चौराहा.

-सेक्टर.18,17 वृन्दावन योजनाए कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड.

-सेक्टर15 सपना इनक्लेव तिराहे से सेक्टर 18 चैराहा या ट्रामा सेंटर चौराहा से नहर पुल, आवास विकास गेट पीजीआई तिराहा.

-सेक्टर 18 वृन्दावन योजना चौराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या सेक्टर 19,13 नहर पुल चौराहा रेलवे स्टेशन रोडए उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना, तेलीबाग.

-सेक्टर 13 नहर पुल चौराहे से सेक्टर 19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रॉसिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना सेक्टर 7 सी तिराहे से तेलीबाग.

-सेक्टर 10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से सेक्टर 13 नहर पुल चौराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास.

-सेक्टर 11 वृन्दावन योजना बड़ी पानी की टंकी चौराहे से सेक्टर 14 नहर पुल चौराहा या सेक्टर 9 वृन्दावन योजना नहर रोड ज्ञान सरोवर नहर पुल चौराहा.

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पम्प के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर 16 नहर पुल पीजीआई.

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहे से बाबूखेड़ा गांव, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read