Bharat Express

BYJU’S के ऑफिस में बवाल, महिला कर्मचारी ने इंसेंटिव नहीं मिलने पर किया हंगामा, देखें Viral Video

वीडियो में महिला कह रही हैं, “हां सर, मैं चिल्ला रही हूं क्योंकि मैं पागल हो रही हूं,” बताया जा रहा है कि महिला ऑफिस में छटनी और एफएनएफ में सिर्फ 2,000 रुपये मिलने की शिकायत कर रही थी.

Viral Video

Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में BYJU’S कंपनी की एक ऑफिस में दो कर्मचारी बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को ‘घर के कलेश’ नाम के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है. भारत एक्सप्रेस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव को लेकर अपने सीनियर से बहस कर रही हैं.

वीडियो में महिला कह रही हैं, “हां सर, मैं चिल्ला रही हूं क्योंकि मैं पागल हो रही हूं,” बताया जा रहा है कि महिला ऑफिस में छटनी और एफएनएफ में सिर्फ 2,000 रुपये मिलने की शिकायत कर रही थी. महिला कहती है कि 12 महीने से न कोई इंसेंटिव मिला और न ही किसी ने मदद की. वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, लड़की तभी से लापता है.

यहां देखें वायरल वीडियो:

नौकरी के दौरान बहुत अधिक मानसिक दबाव देने पर कर्मचारी और BYJU कंपनी के बीच कलेश (दुर्भाग्य से लड़की तब से लापता है)

वर्कप्लेस पर बढ़ते टॉक्सिक वातावरण को लेकर यूजर्स ने वयक्त की चिंताएं

कई यूजर्स ने कई कंपनियों में बढ़ते टॉक्सिक वातावरण को लेकर चिंताएं वयक्त की है. एक यूजर ने ट्वीट किया, ”भारत में ज्यादातर आईटी कंपनियां कर्मचारियों को 9 घंटे से ज्यादा काम करने के लिए मजबूर करती हैं. उन्हें बिना किसी ब्रेक के लगातार काम करने के लिए कहा जाता है. बोनस और छुट्टियां देने से कंपनियां इनकार करती है. इसके अलावा, शनिवार और रविवार को भी काम करने के लिए मजबूर किया जाता है, कभी-कभी बिना किसी प्रोत्साहन के. मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.”

हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि वीडियो में दिख रही महिला जरूरत से ज्यादा ही प्रतिक्रिया दे रही थी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर मैं उसकी जगह होता तो मुझे पहले तीन महीनों में ही दूसरी नौकरी मिल जाती. हंगामा मचाने से कुछ हल नहीं होता, इससे मामला और बिगड़ जाएगा.”

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read