बलिया के शिशिर कुमार सिंह
Balia: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा के साल 2022 के सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवार चयनित किए गए हैं. यूपीएससी की इस परीक्षा में आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों ने भी सफलता दर्ज की है. चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा बरेली की रहने वाली हैं. वहीं, अयोध्या की विदुषी ने 13वीं रैंक हासिल की है तो आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला को 18वीं रैंक मिली है. इस परीक्षा में यूपी के छोटे शहर बलिया के एक युवा शिशर कुमार सिंह ने 16वीं रैंक हासिल की है. उनकी इस कामयाबी से जहां इलाके में जश्न का माहौल है. वहीं उनके माता-पिता बेटे की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं.
बलिया से बेंगलुरु
शिशिर कुमार सिंह का परिवार उनकी इस सफलता से फूला नहीं समा रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिशिर के पिता ने अपने बेटे के बारे में बताया कि शुरू से ही शिशिर अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर थे. उनकी प्रारंभिक शिक्षा बलिया में ही हुई है. शिशिर ने आईआईटी से डिग्री लेने के बाद बेंगलुरु में नौकरी करनी शुरु कर दी थी. बात 2016 की है जब शिशिर और उनके तीन दोस्तों ने यह फैसला लिया कि उन्हें यूपीएससी निकालना है.
PCS और अब IAS
बलिया के शिशिर कुमार सिंह ने 2020 में यूपी पीसीएस में सफलता पाई थी. शिशिर एसडीएम के तौर पर वाराणसी सदर में तैनात हैं. वहीं यूपीएससी 2022 के रिजल्ट में मिली यह सफलता उनके चौथे प्रयास का परिणाम है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइंस यूनिवर्सिटी, धनबाद (झारखंड) से इंजीनियरिंग में स्नातक शिशिर को फोटोग्राफी से लेकर तमाम शौक हैं. इनमे ड्रामा सीरीज देखने और क्रांतिकारी शैली की हिंदी कविताएं पढ़ना भी शामिल है. शिशिर की सफलता पर उनकी मां का कहना है कि शिशिर के अंदर शिक्षा को लेकर बड़ा उत्साह था और जिस सपने को शिशिर देखता था. उसके पीछे वह मेहनत भी करता था. शिशिर की कामयाबी का सबसे बड़ा राज उसकी मेहनत है.