Bharat Express

King vs Prince: RCB और GT के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला कड़ा मुकाबला, क्या स्पिनर्स लगाएंगे मैच में जीत का तड़का?

आईपीएल 2025 के 14वें मैच में RCB और GT के बीच कड़ा मुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमों के मजबूत खिलाड़ी मैदान पर होंगे.

RCB vs GT IPL 2025

IPL 2025 Match Prediction: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने सामने होंगी. यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आरसीबी इस सीजन का पहला घरेलू मैच खेलने उतरेगी और उसका लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाना है.

आरसीबी ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है. उसने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक पर हराया है. बेंगलुरु की टीम अब घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी.

गुजरात टाइटन्स की शुरुआत

गुजरात टाइटन्स ने अब तक दोनों शुरुआती मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं. पहले मैच में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस (MI) को मात दी. अब गुजरात की टीम बेंगलुरु के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेलेगी, और इस मैच में जीत की उम्मीदें भी बढ़ी हैं.

हेड-टू-हेड मुकाबला

आईपीएल के इतिहास में अब तक आरसीबी और गुजरात के बीच 5 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान आरसीबी ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच गुजरात के खाते में गए हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और गेंदबाजों की चुनौती

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है, जहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रही है. हालांकि, आरसीबी का मानना है कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं. हेजलवुड ने इस आईपीएल में 6 से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने चेन्नई के खिलाफ मैच में प्रति ओवर सिर्फ 6.6 की औसत से रन दिए.

गुजरात टाइटन्स के मजबूत बल्लेबाज

गुजरात टाइटन्स के पास मजबूत बल्लेबाज हैं, जैसे कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन, जिन्होंने अच्छी सलामी जोड़ी बनाई है. आरसीबी की कोशिश होगी कि इन बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत न लेने दे. भुवनेश्वर और हेजलवुड की नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता और यश दयाल की सटीक गेंदबाजी गुजरात के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

स्पिन विभाग का मुकाबला

आरसीबी के स्पिन विभाग में क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा कुछ कमजोर लग रहे हैं, जबकि गुजरात के पास राशिद खान और आर साई किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं. आरसीबी की बल्लेबाजी लाइन-अप, जिसमें विराट कोहली, फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल शामिल हैं, को स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

तेज गेंदबाजों की भूमिका

गुजरात टाइटन्स के पास कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं. रबाडा ने अब तक 14 पारियों में से चार बार विराट कोहली को आउट किया है. आरसीबी के फैन्स उम्मीद करेंगे कि इस बार विराट और सॉल्ट की सलामी जोड़ी गुजरात के गेंदबाजों के सामने प्रभावी साबित हो.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज


इसे भी पढ़ें- लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को जश्न मनाना पड़ा महंगा, BCCI लगाया जुर्माना


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read