Bharat Express

Globoil India का 27वां एडिशन: कार्यक्रम में उर्मिला मातोंडकर और अमीषा पटेल समेत मशहूर हस्तियों ने बांधा समा

मुंबई में ग्लोबोइल इंडिया 2024 के आयोजक टेफ्ला ने वैश्विक खाद्य तेलों और कृषि-व्यवसाय क्षेत्र पर आधारित कार्यक्रम में एक यादगार आयोजन कराया. इसमें हाई-प्रोफाइल सेलिब्रेटीज ने परफोर्मेंस दी.

The 27th edition of Globoil India

द वेस्टिन मुंबई पवई लेक पर ग्लोबोइल इंडिया का 27वां संस्करण सितारों से सजी शाम में तब्दील हो गया, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय कलाकार मंच पर छाए रहे. टेफ्ला द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में दुनिया भर से 1500 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए. यह आयोजन वैश्विक खाद्य तेलों और कृषि-व्यवसाय क्षेत्र के प्रमुख आयोजनों में से एक रहा.

दिखा संगीतमय उत्सव, सितारों से सजी शाम

टेफ्ला द्वारा आयोजित ग्लोबोइल इंडिया के इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्रियों अमीषा पटेल और उर्मिला मातोंडकर ने प्रतिष्ठित ग्लोबोइल पुरस्कार प्रदान किए. उनकी परफोर्मेंस ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इंडस्‍ट्री में अपनी उत्कृष्टता को जाहिर करने के प्रमुख मंच के रूप में ग्लोबोइल के महत्व पर भी जोर दिया. वहीं, तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज की शानदार परफोर्मेंस से रात एक नए मुकाम पर पहुंच गई.

रिकी केज और ज्योतिका टांगरी का कमाल

कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को रिकी केज ने मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे यह एक यादगार रात बन गई. संगीत के आनंद को और बढ़ाते हुए, प्रतिभाशाली गायिका ज्योतिका टांगरी ने एक ऊर्जावान प्रस्‍तुति दी, जिसने मंच पर और भी जोश भर दिया.

फैशन और व्यवसायिक हस्तियों का मिलन

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी ने एक ग्लैमरस फैशन शोकेस में प्रसिद्ध डिजाइनर बादशाह खान के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया, जिससे कॉर्पोरेट इवेंट में भव्यता और स्टाइल देखने को मिला. उनकी शानदार उपस्थिति और बेहतरीन डिजाइन ने सभी उपस्थित लोगों की प्रशंसा बटोरी. 1500 से अधिक मेहमानों की उपस्थिति के साथ, यह कार्यक्रम व्यवसाय और मनोरंजन का शानदार उदाहरण आयोजन हुआ.

ग्लोबोइल इंडिया के 27वें एडिशन में अवार्ड प्रदान करती एक्ट्रेस
ग्लोबोइल इंडिया के 27वें एडिशन में अवार्ड प्रदान करती एक्ट्रेस

इस प्रकार, ग्लोबोइल इंडिया के आयोजक टेफ्ला ने एक बार फिर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया, जो प्रेरक बातचीत, संगीत, फैशन और खास तौर से वैश्विक खाद्य तेल उद्योग में इनोवेशन और विकास को आगे बढ़ाने वाले लीडर्स से भरा था.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read