राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया
UP Diwas 2023: देश का सबसे बड़ा सूबा कहलाने वाला और सर्वाधिक सांसद देने वाले उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस है. आज ही के दिन 1950 में यूपी की स्थापना की गई थी. निवेश और रोजगार की थीम पर 24 से 26 जनवरी तक नोएडा में राज्यस्तरीय यूपी दिवस का आयोजन होने जा रहा है. यहां 249 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा. वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
इसके लिए नोएडा के सेक्टर-33ए शिल्प हॉट में तैयारी की जा रही है. बीती रात तक कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, आग सुरक्षा, चिकित्सा, पार्किंग, खानपान, पानी आदि व्यवस्थाएं भी पूरी की गई. इस मौके पर प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और डीएम सुहास एलवाई निर्देश देते हुए कहा कि यूपी दिवस में अपने-अपने विभागों से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाए जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर यहां के लोगों को ढेरों शुभकामनाएं. बीते कुछ वर्षों में राज्य के विकास ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों ने कई क्षेत्रों में मिसाल कायम की है. मैं देश की प्रगति में अहम योगदान दे रहे इस प्रदेश की निरंतर समृद्धि की कामना करता हूं.
लखनऊ में 'उत्तर प्रदेश दिवस' के अवसर पर… https://t.co/QFcg3EEOYx
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) January 24, 2023
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि देश की आस्था का प्रतीक प्रचुर संसाधनों और युवा ऊर्जा से भरपूर उत्तर प्रदेश नई यात्रा पर निकल चुका है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापार की सुगमता में आज देश में दूसरे स्थान पर है. वहीं केंद्र सरकार की लगभग 50 योजनाओं में वह अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब देश में दूसरे स्थान पर है.
PM Modi's dreams for UP should be turned into reality. PM Modi's vision is to turn India into one of the biggest economies of the world & make UP work as its growth engine. We're assembled here with that thought: UP CM Yogi Adityanath at 'Uttar Pradesh Divas' program in Lucknow pic.twitter.com/7MeA1yxujK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2023
गौरतलब है कि देश 15 अगस्त 1947 को आजादी हुआ. इसके कुछ साल गुजरने के बाद 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्रोविंस का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया. यही वजह है कि आज के दिन यूपी अपना स्थापना दिवस मनाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.