Bharat Express

Joshimath Crisis: जोशीमठ संकट को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, अखिलेश के दावे पर बोले- अफवाह फैलाना ठीक नहीं

Joshimath Landslide: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से सभी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. पीएम मोदी नियमित रूप से मामले की समीक्षा कर रहे हैं.

Joshimath Crisis

गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी

Joshimath Crisis: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने गृह मंत्री को जोशीमठ में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी. सीएम धामी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को मौजूदा कार्यो की जानकारी दी है. वहीं उन्होंने कहा कि जहां दरारें आईं हैं, वहां लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं. किसी तरह की अफवाह ना फैलाई जाए.

जोशीमठ में जारी हालात के बीच गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 4 महीने बाद चार धाम यात्रा शुरू होगी. इसलिए उत्तराखंड के हालात को लेकर झूठी अफवाह फैलाना ठीक नहीं है. लोग दूर से स्थिति के बारे में धारणा न बनाएं. उन्होंने कहा कि हम जोशीमठ में स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.

अखिलेश के दावे पर धामी बोले- ऐसी नहीं कोई बात

वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से सभी आवश्यक सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. पीएम मोदी नियमित रूप से मामले की समीक्षा कर रहे हैं. जल्द ही हमारे पास रिपोर्ट होगी और वहां के निवासियों के पुनर्वास की व्यवस्था होगी. वहीं विपक्ष को जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. सभी को आगे आना चाहिए और इसका समाधान खोजने में मदद करनी चाहिए.

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोशीमठ को लेकर एक ट्वीट किया था. अखिलेश ने लिखा-राजनीतिक प्रभाव से वैज्ञानिकों पर दबाव बनाकर, जोशीमठ की दरारों की सच्चाई छिपाने की बीजेपी सरकार की कोशिश घोर निंदनीय है. लाखों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी होने की वजह से ये बहुत गंभीर विषय है. जोशीमठ की परियोजनाओं के बारे में पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA) की रिपोर्ट का खुलासा हो.

ये भी पढ़ें: Joshimath Landslide: भू-धंसाव के चलते जोशीमठ में होटल मलारी इन और होटल माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण का काम जारी

गौरतलब है कि जोशीमठ में हर दिन के साथ घरों में दरारें पड़ने की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को यह आंकड़ा 900 के करीब पहुंच गया है. वहीं केंद्रीय टीमें और विशेषज्ञ लगातार स्तिथि की समीक्षा कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read