Bharat Express

Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने, वॉकी टॉकी पर हुई बात, देखें तस्वीरें

Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें सुरंग में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं.

सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने

सुरंग में फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने

Uttarkashi Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें सुरंग में फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं. सोमवार को रेस्क्यू टीम ने सुरंद के अंदर मलबे में 6 इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली थी. जिसके जरिए खाना, मोबाइल फोन के अलावा अन्य जरूरी सामानों को भेजा जा रहा है.

अब एंडोस्कोपी फ्लेक्सी कैमरे के जरिए तस्वीरें ली गई हैं. जिसमें अंदर फंसे मजदूर दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मजदूर सुरंग में किन हालातों में हैं, मजदूरों से फिलहाल वॉकी टॉकी से बात भी की जा रही है. जिसकी आवाज इस वीडियो में सुनी जा सकती है.

यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Update: टनल में फंसे मजदूरों का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, राज्य और केंद्र सरकार को दिया ये आदेश

बता दें इससे पहले बीते सोमवार को टनल में एक 6 इंच मोटी पाइप को डाला गया था. जिसके जरिए अंदर फंसे श्रमिकों को खाना और अन्य सामान पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी. जिसको लेकर कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि 150 एमएम व्यास की पाइपलाइन स्थापित की गई है. हम इससे सुरंग के अंदर फंसे लोगों को खाना, मोबाइल और चार्जर भेजेंगे. हम अंदर वाईफाई कनेक्शन लगाने की भी कोशिश करेंगे.

डीआरडीओ ने भेजे दो रोबोट

डीआरडीओ के रोबोट भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीआरडीओ ने 20 किलो और 50 किलो वजनी 2 रोबोट भेजे हैं. ये रोबोट जमीन पर चलते हैं और यहां जमीन रेत की तरह काम कर रही है, लेकिन हमें आशंका है कि रोबोट वहां चल पाएंगे या नहीं..’ उन्‍होंने कहा कि रोबोट्स को लेकर अभियान में मदद मिलेगी या नहीं; इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है.

श्रमिकों को भेजा गया खाना

बताया गया है कि श्रमिकों तक दलिया, दाल, सोयाबीन खिचड़ी, मोबाइल फोन, चार्जर और दवाइयां पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें राहत बचावकर्मी लगातार मजदूरों से संपर्क साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. मजदूरों को भोजन और दवाओं की आवश्यक आपूर्ति प्रदान की जा रही है. सभी को यह उम्मीद है कि मजदूरों तक हर संभव मदद पहुंचाए जा सके और उन्हें जीवित बाहर निकाला जा सके.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read