फोटो-सोशल मीडिया
Varanasi Viral Video: देश भर के तमाम हिस्सों से नाचते-गाते या फिर टहलते हुए या जिम में एक्सरसाइज करते हुए युवाओं की मौत की खबर तेजी से सामने आ रही है. इन घटनाओं से सम्बंधित वीडियो भी चौंका रहे हैं और लगातार सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही है और इसके शिकार युवा और बच्चे भी क्यों हो रहे हैं. बता दें कि इन सभी घटनाओं की वजह हार्ट अटैक को ही बताया जा रहा है. इसी तरह एक ताजा सीसीटीवी फुटेज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक जिम में एक्सरसाइज कर रहा है और फिर अचानक जमीन पर गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें-जानें CoWIN प्रमाणपत्रों से क्यों हटा दी गई है पीएम मोदी की फोटो? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कारण
हैरान करने वाली ये घटना वाराणसी के सिद्धगिरी बाग इलाके से आई है. बताया जा रहा है कि एक्सरसाइज के दौरान युवक के सिर में पहले तेज दर्द शुरू हुआ, जब तक लोग समझ पाते तब तक वो अचानक जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. तो वहीं जिम में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद होने के बाद अब सोशल मीडिया पर इसका फुटेज वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक का नाम दीपक गुप्ता है और वो पियरी इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है दीपक की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई. गौरतलब है कि इस तरह की घटनाओं के पहले भी वीडियो सामने आ चुके हैं. हाल ही में होटल में खाना खाने के दौरान एक शख्स को हार्टअटैक हो गया था.
कभी नहीं पड़ा बीमार
मृतक के भाई दिलीप गुप्ता ने कहा कि मुझे याद नहीं कि वो आखिरी बार कब बीमार पड़ा था. पिछले 10 सालों में उसे कभी कोई बीमारी नहीं हुई. दीपक अपनी सेहत का बहुत की ख्याल रखता था. 9 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसका एक बेटा भी है.
डाक्टर ने दी ये सलाह
बीएचयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रोफेसर रवि शंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर आपको थकान या फिर तनाव महसूस हो रहा है तो वर्कआउट न करें. क्योंकि इससे दिमाग की नसों पर दबाव पड़ता है. खासकर ब्लडप्रेशर के मरीजों को और भी एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि उनको ब्रेन हेमरेज का खतरा रहता है.
-32 year old youth dies suddenly in gym in Varanasi.#Covishield ❓️ pic.twitter.com/O79lyLTLDA
— Manu🇮🇳🇮🇳 (@mshahi0024) May 1, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.