Bharat Express

“बेटे की बात सुनकर लगता है कि मुझे रिटायरमेंट ले लेना चाहिए”, वसुंधरा राजे ने राजनीति से संन्यास लेने के दिए संकेत

वसुंधरा ने राजनीति छोड़ने के संकेत देकर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. झालावाड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि “मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए.

vasundhara raje

वंसुधरा राजे सिंधिया (फाइल फोटो)

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच वसुंधरा ने राजनीति छोड़ने के संकेत देकर सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. झालावाड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि “मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे लगता है कि अब राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. आप लोगों ने उसे इतना अच्छा प्राशिक्षण दिया है कि उसे मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है. सभी विधायक यहां पर मौजूद हैं और मुझे लगता है कि उन पर नजर रखने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपने दम पर प्रदेश की जनता के लिए काम करेंगे.”

पार्टी से नाराज चल रही हैं  वसुंधरा राजे

दरअसल, बीजेपी ने अभी तक अपने सीएम पद के चेहरे को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही वसुंधरा राजे और उनके समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. चुनाव को लेकर भी बीजेपी ने कोई बड़ी जिम्मेदारी राजे को नहीं सौंपी है. वसुंधरा राजे बीजेपी के पोस्टर और बड़े कार्यक्रमों में भी नजर नहीं आती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि राजे की ये नाराजगी बीजेपी के लिए चुनाव में भारी पड़ सकती है.

राजे ने संन्यास लेने के दिए संकेत

वहीं मंच से राजनीति से संन्यास लेने का इशारा करके उन्होंने एक नई चर्चा को हवा दे दी है. हालांकि इस बात में ज्यादा दम नहीं दिखता है, लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि वसुंधरा अपने बेटे को आगे लाने के लिए संन्यास की घोषणा भी कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- ED Raids: ‘महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये’, ईडी का बड़ा दावा

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों परह 25 नवंबर को मतदान होगा. 3 दिसंबर को मतों की गणना कराई जाएगी. वसुंधरा राजे आज (4 अक्टूबर) झालावाड़ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.इससे पहले उन्होंने बीते शुक्रवार को पार्टी की एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भी जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने रैली को संबोधित किया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read