Bharat Express

पंजाब में VHP नेता विकास बग्गा की हत्या: NIA ने दो BKI आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

Vikas Bagga

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास बग्गा की हत्या के मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोपी धरमिंदर कुमार उर्फ कुनाल और दुबई में छिपा हरविंदर कुमार उर्फ सोनू पर UAPA, IPC और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

13 अप्रैल 2024 को पंजाब के रूपनगर जिले में बग्गा की हत्या एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत की गई थी, जिसमें पाकिस्तान स्थित BKI प्रमुख वधावा सिंह बब्बर और जर्मनी में रह रहे आरोपियों हरजीत सिंह उर्फ लड्डी व कुलबीर सिंह उर्फ सिद्धू का हाथ था.

NIA ने इस मामले की जांच 9 मई 2024 को संभाली थी और इससे पहले कई अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. जांच में सामने आया है कि लड्डी और सिद्धू ने अपने आतंकी गिरोह में सदस्यों की भर्ती कर उन्हें हथियार और धन मुहैया कराया. हरविंदर कुमार उर्फ सोनू ने भारत में फंड ट्रांसफर कर हथियारों का इंतजाम किया था, जो उत्तर प्रदेश के धरमिंदर कुमार उर्फ कुनाल को दिए गए थे.

NIA अब इस मामले में अन्य फरार आरोपियों और हथियार आपूर्तिकर्ताओं की भूमिका की जांच कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read