Bharat Express

“हमसे कोई लेना-देना नहीं है”, बजरंग दल ने बिट्टू बजरंगी से किया किनारा

अदालत ने कथित ‘गौ रक्षक’ बिट्टू बजरंगी को नूंह हिंसा के सिलसिले में बुधवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Bittu Bajrangi

Bittu Bajrangi

Bittu Bajrangi: नूंह हिंसा के बाद सुर्खियों में आए बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार हो चुका है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि बिट्टू बजरंग दल का सदस्य है. हालांकि, VHP ने गोरक्षक बिट्टू बजरंगी से खुद को अलग कर लिया है. बजरंग दल ने बिट्टू से किसी भी तरीके के रिश्ते से इनकार किया है.

बजरंग दल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जो कि बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जाता है, का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा है. विश्व हिंदू परिषद भी उनके द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए वीडियो के कंटेंट को सही नहीं मानती है.”

एक दिन की पुलिस हिरासत में बिट्टू बजरंगी

बता दें कि अदालत ने कथित ‘गौ रक्षक’ बिट्टू बजरंगी को नूंह हिंसा के सिलसिले में बुधवार को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कहा है कि उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 31 जनवरी को जिले में हिंसा भड़क गई थी. पुलिस के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) ऊषा कुंडू की शिकायत पर नूंह के सदर थाने में बजरंगी उर्फ राज कुमार के खिलाफ नई FIR दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने पूर्व पीएम वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बिहार के सीएम के दिल्ली दौरे के क्या है सियासी मायने?

यह भी पढ़ें: पीएम-ई-बस सेवा योजना को कैबिनेट से मिली मंजूरी, 169 शहरों में 10 हजार बसें चलाने जा रही है सरकार

इन मामलों में दर्ज की गई FIR

बताते चलें कि मामले में बजरंगी और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 332 (चोट पहुंचाना), 353, 186 (एक लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालना), 395, 397 (सशस्त्र होना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बजरंगी और उसके साथियों ने वीएचपी जुलूस के दौरान अवैध हथियार लहराये थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read