गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने रोड शो किया
Vibrant Gujarat Global Summit 2024: गुजरात में वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का शुभारंभ होने वाला है. इसके शुभारंभ से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अहमदाबाद में रोड शो किया. करीब 3 किलोमीटर लंबा यह रोड शो मंगलवार शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक हुआ.
प्रधानमंत्री मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के रोड शो की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष कैसे एक—दूजे से मिले. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं.
यहां उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. अहमदाबाद में रोड शो के बाद करीब 20 मिनट तक वह साबरमती आश्रम में रुके. उसके बाद शाम 7 बजे दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष द्विपक्षीय वार्ता को तैयार हुए.
#WATCH | PM Modi and UAE President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan hold a roadshow in Ahmedabad, ahead of Vibrant Gujarat Global Summit pic.twitter.com/a6w27umeTJ
— ANI (@ANI) January 9, 2024
#WATCH | People in large numbers welcome PM Modi and UAE President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan in Gujarat's Ahmedabad pic.twitter.com/YdGFcP35Nm
— ANI (@ANI) January 9, 2024
गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंच रहे दिग्गज
अब प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने यहां गांधीनगर में ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने आज तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस-रामोस होर्ता और मोजांबिक प्रेसिडेंट फिलिप जैसिंटो न्यूसी से चर्चा की. बताया गया है कि व्यापार जगत के दिग्गज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के लिए गांधीनगर पहुंच रहे हैं.
3 दिन तक चलेगी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट
‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का आयोजन कल यानी कि 10 से 12 जनवरी तक होगा. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का शुभारंभ हो रहा है. उन्होंने गांधीनगर में कहा, “गुजरात में आज से 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से वाइब्रेंट गुजरात की शुरूआत हुई थी, इसके माध्यम से गुजरात के कोने-कोने तक विकास पहुंचा. नया निवेश और उद्योग आया जिससे गुजरात के लाखों युवाओं को रोजगार और नए अवसर मिले.”
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.