Bharat Express

Vibrant Gujarat 2024: वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का शुभारंभ होगा, PM मोदी ने 20 साल पहले कराई थी शुरुआत, निरीक्षण करने फिर आए गांधीनगर

गुजरात में 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात लाया गया था. पीएम मोदी की सोच से वाइब्रेंट गुजरात की शुरूआत हुई थी, इसके माध्यम से गुजरात के कोने-कोने तक विकास पहुंचा. नया निवेश और उद्योग आया जिससे गुजरात के लाखों युवाओं को रोजगार और नए अवसर मिले.

pm modi vibrant gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर आए

Vibrant Gujarat Global Trade Show: गुजरात को विकास पथ पर आगे बढ़ाने में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो जैसे आयोजनों की भूमिका अहम रही है. वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का शुभारंभ होने वाला है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर आए हैं. यहां वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का निरीक्षण कर रहे हैं.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि कल यानी कि 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात के 10वें संस्करण का शुभारंभ हो रहा है. हर्ष सांघवी ने गांधीनगर में कहा, “गुजरात में आज से 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से वाइब्रेंट गुजरात की शुरूआत हुई थी, इसके माध्यम से गुजरात के कोने-कोने तक विकास पहुंचा. नया निवेश और उद्योग आया जिससे गुजरात के लाखों युवाओं को रोजगार और नए अवसर मिले.”

यह भी पढ़िए: 37 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा में रचाया महारास, देखिए यात्राधाम में कैसे बना वर्ल्ड रिकॉर्ड VIDEO

गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, “आज गुजरात के सभी नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का स्वागत करने के लिए तैयार हैं…सभी तैयारी की गई हैं.”

‘हमारी कोशिश गुजरात मॉडल को रेप्लिकेट कर राजस्थान में करें’

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के बारे में राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भी बयान आया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अहमदाबाद में कहा, “हम वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए आए हैं. हम कोशिश करेंगे कि गुजरात के मॉडल को रेप्लिकेट करके राजस्थान में करें. हम राजस्थान को भी इंडस्ट्रियल स्टेट बनाने की कोशिश करेंगे.”

जापान और भारत के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे- तोशीहिरो

सुजुकी मोटर्स के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने PM मोदी से मुलाकात पर कहा, “मैंने 4 प्रोजेक्ट की रिपोर्ट दी, उनका रिस्पॉन्स अच्छा रहा, मैं खुश हूं. गुजरात से हमारे अच्छे संबंध हैं. मैं यहां अधिक से अधिक निवेश करना चाहूंगा. जापान और भारत के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे.”

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read