Bharat Express

अरविंद केजरीवाल के शीशमहल का Video आया सामने, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, BJP बोली- 7 स्टार रिसॉर्ट जैसा है घर

“दिल्ली को लूटने, बर्बाद करने वाले और शराब की काली कमाई से कमाने वाले के शीश महल को दिल्ली की जनता देखे और समझे कि कैसे आदमी को उन्होंने अपना मुख्यमंत्री चुना.”

Arvind kejriwal

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास का वीडियो जारी.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने उनके आवास को लेकर एक बार फिर से हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आवास का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसको लेकर उन्होंने लिखा है कि पूर्व सीएम ने अपने आवास का निर्माण 7 स्टार रिसॉर्ट जैसा करवाया है.

“केजरीवाल ने 7-Star Resort का निर्माण करवाया”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा है कि “खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं , आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है.शानदार जिम, मार्बल ग्रेनाइट, लाइटिंग आदि में करोड़ों खर्च किए. बच्चों की कसम खाकर सरकारी घर, गाड़ी, सुरक्षा ना लेने का झूठा वादा करने वाले कैसे दिल्ली के टैक्स पेयर्स की कमाई लूट रहें है. इतने पैसों में दिल्ली का आम आदमी, डीडीए के 34 ईडब्ल्यूएस फ्लैट या 15 एलआईजी फ्लैट या 150 सीएनजी ऑटो या 326 ई-रिक्शा खरीद सकता है!”

वहीं दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “भ्रष्टाचार, अय्याशी, अहंकार, बेशर्मी और लूट. ये केजरीवाल के पाप के शीशमहल का Exclusive वीडियो है.”

सचदेवा ने पत्रकारों से कहा, “आज जो एक्लूसिव वीडियो शेयर किया गया है, वो उनके बाथरूम का है. उसमे उन सब चीजों का प्रयोग हुआ है, जो 7-स्टार रिजॉर्ट में होता है. अरविंद केजरीवाल कहते थे कि घर, बंगला, सुरक्षा और गाड़ी नहीं लूंगा कहते थे. लेकिन उनकी काली कमाई का सच वीडियो में दिख रहा है. अब समझ में आता है कि वो क्यों वो देश के अकेले सीएम हैं, जो अपना घर जनता को दिखाने से डरते थे.”

यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP के ‘मन’ में क्या है?

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली को लूटने, बर्बाद करने वाले और शराब की काली कमाई से कमाने वाले के शीश महल को दिल्ली की जनता देखे और समझे कि कैसे आदमी को उन्होंने अपना मुख्यमंत्री चुना. वो जनता की कमाई और टैक्स के पैसे से अपनी अय्याशी का सामान जुटा रहा है. मैं हैरान हूं कि क्यों दिल्ली सरकार शीश महल की चाबी के लिए तड़प रही थी. यह वीडियो शर्मसार करने वाला है, जो बताता है कि कैसे चुना हुआ मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ विश्वासघात करता है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read