वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह भारत यात्रा पर हैं. गुरुवार (1 अगस्त 2024) को उन्होंने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात हुई. (फोटो: PIB)
Vietnam’s PM Pham Minh Chinh In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (1 अगस्त) को अपने वियतनामी समकक्ष फाम मिन्ह चीन्ह के साथ दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने के लिए व्यापक बातचीत की. चीन्ह तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार (30 जुलाई) रात दिल्ली पहुंचे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक संबंधों को और बढ़ाना है.
इस दौरान प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने भारत-वियतनाम मुक्त व्यापार पर जोर देते हुए कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत एक महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका के साथ शीर्ष शक्तियों में से एक बन गया है और अपनी पहचान बनाई है.’
Watch: "Over the past 10 years, under the leadership of PM Modi, India has become the 5th largest economy in the world, one of the top powers with a significant global role, and has made its mark…." says PM Pham Minh Chinh of Vietnam. pic.twitter.com/ujDFR6j8HL
— IANS (@ians_india) August 1, 2024
चिन्ह ने कहा कि हम 18वीं लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और एनडीए को बधाई देते हैं. हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वह लगातार तीसरे कार्यकाल में भी जीत हासिल करते रहेंगे.
9 समझौते पर किए हस्ताक्षर
बता दें कि विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कुल 9 समझौते पर हस्ताक्षर किए. साथ ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने वियतनाम में आर्मी सॉफ्टवेयर पार्क का उद्घाटन किया.
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं वियतनाम के पीएम का स्वागत करता हूं. पिछले एक दशक में भारत और वियतनाम के संबंधों में विस्तार हुआ है और व्यापार बढ़ा है. दोनों देशों के बीच सहयोग का विस्तार हुआ है. रक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को गति मिली है. भारत और वियतनाम के बीच पर्यटन में लगातार बढ़ी है. हमने आज आपसी सहयोग की सभी क्षेत्र पर चर्चा की.’
#WATCH | Vietnam Prime Minister Pham Minh Chinh says "…We congratulate Prime Minister Modi, BJP and NDA for the historic victory in the 18th Lok Sabha elections. We believe that under the leadership of Prime Minister Modi in his third consecutive term will continue to bring… pic.twitter.com/Tm4lDJZ8zc
— ANI (@ANI) August 1, 2024
ये भी पढ़ें- Himachal Cloudburst: हिमाचल में बादल फटने के बाद PM खुद कर रहे मॉनिटरिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमने एक नया प्लान ऑफ एक्शन बनाया है. रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में नया कदम उठाया है. वियतनाम के चांग में आर्मी सॉफ्टवेयर पार्क का उद्घाटन किया गया. 300 मिलियन डॉलर की क्रेडिट लाइन पर सहमति से वियतनाम की समुद्री सुरक्षा में सक्षम होगी. हमने फैसला लिया है की ग्रीन इकोनॉमी पर ध्यान केंद्रीय किया जाएगा. साथ ही कृषि और मत्स्य पालन सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.