Bharat Express

Punjab News: 4 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में AAP विधायक गिरफ्तार, कुछ दिन पहले PA की हुई थी गिरफ्तारी

MLA Amit Rattan Kotfatta Arrest: जब सरपंच पीए से लेनदेन को लेकर बात करने लगा तो मौके पर पहुंची वजिलेंस टीम ने पीए को रंगे हाथों पकड़ लिया था.

Punjab News

AAP विधायक अमित रतन

Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमित रतन कोटफट्टा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. विजिलेंस की टीम ने उसे रिश्वत लेते पकड़ा था. हाल ही में विधायक के करीबी रिशम गर्ग को विजिलेंस टीम ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीए रिशम गर्ग ने गुड्डा गांव के सरपंच से बिल पास कराने के लिए रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद सरपंच ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम हरकत में आई और जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई विजिलेंस के डीएसपी संदीप सिंह के नेतृत्व में की गयी थी. हालांकि इस दौरान पीए ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने की कोशिश भी की थी.

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: पानी की बोतलें फेंकी, एक-दूसरे पर सेब खाकर फेंके, AAP-BJP पार्षदों के बीच हाथापाई, रातभर चला हंगामा

पीए के गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी की ओर से आप विधायक अमित रतन को गिरफ्तार करने की मांग लगातार उठ रही थी. हालांकि विधायक ने अपने बचाव में कहा था कि “रेशम उनका पीए नहीं है.” बता दें कि पिछले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमित रतन कोटफट्टा पहली बार विधायक बने हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read