देश

Bihar: नहीं थम रही रामनवमी पर भड़की हिंसा की आग, सासाराम में बम ब्लास्ट, बिहार शरीफ में हुई 12 राउंड फायरिंग, RPF तैनात, इंटरनेट बंद

Sasaram: बिहार में रामनवमी पर शुरू हुई हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. आगजनी, पत्थरबाजी, और बम ब्लास्ट की खबरों से बिहार दहल उठा है. बीते दिन शनिवार को रोहतास के सासाराम में बम विस्फोट हो गया. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं बिहार शरीफ में भी फिर से हिंसा भड़क उठी. यहां 4 से 5 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

शनिवार रात को सासाराम के शेरगंज इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम फेंका गया. धमाके में 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर देखकर सभी को बाद में बीएचयू (BHU) रेफर कर दिया गया. रोहतास में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है. सासाराम के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा, “सासाराम में बम विस्फोट हुआ था. घायलों को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया था. हम अभी सभी कोणों से जांच कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें-   “जैसे चंद्रशेखर के दरवाजे पर राम जेठमलानी की दवा हुई, वैसे ही केजरीवाल की भी होगी”- बलिया के BJP सांसद ने केजरीवाल को दी धमकी

बिहार शरीफ में 12 राउंड फायरिंग से दहला इलाका

सासाराम के अलावा नालंदा में भी भयकंर हिंसा फैली हुई है. यहां डीएम शशांक शुभंकर ने शहर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. बिहार शरीफ के पहाड़पुर में शनिवार रात को दनादन 12 राउंड फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा. इसके अलावा काशी तकिया में 6 राउंड फायरिंग हुई. हालातों को देखते हुए सासाराम में पुलिस टीम, स्पेशल टॉस्क फोर्स और पैरा मिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च भी किया.

बढ़ती हिंसा को देखते हुए पूरा शहर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती हो चुकी है. रोहतास में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूल, मदरसों और कोचिंग सेंटर्स को 4 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Rahul Singh

Recent Posts

Lok Sabha Election 2024: 49 सीट पर शुरुआती 2 घंटे में 10.28 फीसदी मतदान, अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने की ये बड़ी अपील

Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ट्रांसजेंडर मतदाताओं सहित…

2 mins ago

कैसे हुआ ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, Video आया सामने

Ibrahim Raisi Helicopter Crash Video: हेलिकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति रईसी की दुखद मौत…

1 hour ago

बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और TMC कार्यकर्ता के बीच झड़प, Video

भाजपा सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बोनी नामक यह…

1 hour ago