राजस्थान की राजधानी जयपुर के वीआईपी इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक अर्टिगा गाड़ी के सनकी ड्राइवर ने एक युवक को गाड़ी के बोनट पर पटक दिया और लगभग 4 किलोमीटर तक उसे इसी हालत में तेज रफ्तार से घुमाता रहा. युवक जान बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चालक को इस पर कोई फर्क नहीं पड़ा.
#Jaipur: अर्टिगा गाड़ी के बोनट पर पटक कर 4 किलोमीटर तक घुमाता रहा ड्राइवर, युवक ने बोनट पर चलती गाड़ी में बनाया अपना वीडियो #ViralVideo | #Jaipur | #Rajasthan pic.twitter.com/FhSWdwj776
— अल्हड़ पत्रकार (@Rajesh__Jamaal) January 7, 2025
100 KMPH की स्पीड
गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे थी, और इस दौरान युवक अपनी जान बचाने के लिए चीखता-चिल्लाता रहा. उसने हिम्मत दिखाते हुए चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो भी बनाया, ताकि घटना का प्रमाण मिल सके. इस बीच सड़क पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक बेकाबू तरीके से गाड़ी भगाता रहा.
कमिश्नर गेस्ट हाउस के सामने जाकर पटका युवक
घटना तब खत्म हुई, जब सनकी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी कमिश्नर गेस्ट हाउस के सामने जाकर रोकी और युवक को बोनट से पटक दिया. इस खतरनाक ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि युवक बोनट पर बैठा हुआ अपनी जान की भीख मांग रहा है, जबकि गाड़ी तेज रफ्तार से शहर की सड़कों पर दौड़ रही है.
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना के बाद जयपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी इस गंभीर स्थिति में तत्काल कार्रवाई कर सकते थे, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. अब जब वीडियो वायरल हो चुका है, तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. कई यूजर्स ने पुलिस की लापरवाही को लेकर तीखी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, “अगर पुलिसकर्मी तुरंत कार्रवाई करते तो युवक की जान को इतना खतरा नहीं होता.” वहीं, कुछ लोगों ने युवक की हिम्मत की तारीफ भी की है, जिसने अपनी जान पर खेलकर सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्ड किया.
प्रशासन की गंभीरता
यह घटना न केवल जयपुर शहर बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह देखा जाएगा कि कानून का डर अपराधियों में कितना है और प्रशासन कितनी गंभीरता से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें- शेरों से भरे जंगल में 5 दिन अकेला रहा मासूम, फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.