Bharat Express

Delhi School Blast: दिल्ली को दहलाने की थी साजिश! NIA, NSG और FSL टीम समेत खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं

रविवार सुबह दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ जिससे आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

Roini Blast

रोहिणी ब्लास्ट मामला.

राष्ट्रीय राजधानी के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत फैल गई है. अब सवाल उठता है कि क्या ये दिल्ली को दहलाने की साजिश के तहत किया गया है? क्या दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले ट्रायल तो नहीं है? ऐसे तमाम सवाल हैं, जिसको लेकर जांच एजेंसियां छानबीन कर रही हैं.

जांच में जुटीं एजेंसियां

बम धमाके की जांच को जल्द ही आधिकारिक तौर पर स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा. फिलहाल मौके पर स्पेशल सेल, एनआईए, सीआरपीएफ, एफएसएल और एनएसजी की टीमें मौजूद हैं और जांच कर रही हैं. पूरे इलाके घेराबंदी करके मैपिंग की जा रही है. आस-पास के तमाम दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि बम रखने वाले की पहचान की जा सके.

सीआरपीएफ स्कूल के पास ब्लास्ट

दरअसल, रविवार सुबह दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ जिससे आस-पास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उन्होंने तुरंत अपनी घरों और दुकानों से बाहर निकलकर देखा. विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों में चिंता और भय का माहौल है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दमकल विभाग ने बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर धमाके की सूचना मिली. सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को इस घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया.

यह भी पढ़ें- Delhi: रोहिणी में CRPF स्कूल के पास बड़ा धमाका, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, जांच में जुटी पुलिस

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की वजह जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस प्रकार का था. उन्होंने आगे कहा कि विशेषज्ञ की टीम घटना की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read