Weather Update Today: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्द हवा से लोग बेहाल है. राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में अगले सात दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. हालांकि मौसम विभाग की माने तो आज से पश्चिमी भारत में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब में भीषण ठंडी का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में बारिश के संभावना जताई है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा देखने को मिल रहा है।
(ड्रोन वीडियो बारापुला फ्लाईओवर से सुबह 8:00 बजे शूट की गई है।) pic.twitter.com/LlQ2raJzSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार (11 जनवरी) सुबह से ही शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी हवाएं तेज रहेंगी. इसके बाद इन हवाओं से राहत मिल सकती है. राजधानी का अधिकतम तापमान महज 15.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं 12 से 16 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है.
कोहरे के चलते देरी से चल रही कई ट्रेनें
24 Train to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions pic.twitter.com/OiRjC42YPM
— ANI (@ANI) January 11, 2024
यूपी में बारिश का डबल अटैक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह का तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. बात करें राजस्थान की तो जोधपुर और जैसलमेर में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी उम्मीद है. बता दें कुछ दिनों पहले राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई थी.
इन राज्यों में कुछ दिनों तक छाए रहेगा कोहरा
मौसम विभाग की मानें तो 11 से लेकर 15 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा सुबह कुछ घंटे कोहरे छाए रहने की संभावना है. वहीं,आज और कल जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लोगों को ठंड और कोहरे के डबल अटैक का सामना करना पड़ेगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.