Bharat Express

यूपी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का जाल, नंबर वन पर मुरादाबाद, दूसरे और तीसरे नंबर पर ये जिले

बरेली में सर्वे में सामने आई हकीकत, बिना मान्यता के चल रहे सवा सौ से अधिक मदरसे

बरेली में सामने आई मदरसों की हकीकत

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में मदरसों का सर्वे करा रही है, जैसे-जैसे सर्वे का काम आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं. पता चला है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 585 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट में यह बात बताई है. DM ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. शासन के आदेश पर आगे एक्शन लिया जाएगा. इन मदरसों की जांच 12 बिंदुओं को लेकर की गई थी. शहर में 175 मदरसे ऐसे मिले हैं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मिले हैं. सर्वे तेज करने को कहा गया है. सूची में बिजनौर दूसरे नंबर पर तीसरे पर बस्ती जिला है. कुल प्रदेश में 6502 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. सर्वे में 5200 भी पूरा कर लिया गया है. टॉप टेन जिलों में 5 पूर्वी और 5 पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले हैं.

सर्वे पर 3 सदस्यीय समिति रोज मॉनीटिरिंग कर रही है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह केनिर्देश पर विशेष सचिव अल्पसंख्यक, निदेशक अल्पसंख्यक और रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड की कमेटी का गठन किया गया है. समिति रोज का लेखा जोखा तैयार करेगी कि टीमे क्या कर रही है? साथ यह भी कहा जा सकता है कि बिंदुओं पर सभी जांच होनी है. कहां से फंड आ रहा है मदरसों का यह मुख्य एक बिंदु भी है. अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को गुणवत्तायुक्त और बेहतर शिक्षा मिल सके, इसलिए यह सर्वे कराया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read