Bharat Express

Vande Bharat Express: मालदा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, शुभेंदु अधिकारी ने TMC को घेरा- क्या यह ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है?

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस की फाइल फोटो

Stones Pelted at Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में उद्घाटन के चार दिन बाद ही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. रेलवे इस मामले की जांच में जुटी है. रेलवे के अनुसार, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की, जिससे ट्रेन के शीशे टूट गए. हालांकि इस पत्थरबाजी में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई. दूसरी तरफ, इस घटना के बाद बीजेपी ने टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के पास हुई. न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए. पत्थर लगने से ट्रेन के सी-13 कोच के गेट के शीशे में दरार आ गई. रेलवे अब इस मामले की जांच में जुट गया है. जीआरपी आस-पास के लोगों से इस मामले में पूछताछ कर जांच में जुटी है.

शुभेंदु अधिकारी ने खोला टीएमसी के खिलाफ मोर्चा

वहीं, भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ, भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की ही साजिश करार दिया है. इस मामले में शुभेंदु अधिकारी ने एनआईए जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. क्या यह उद्घाटन के दिन ‘जय श्री राम’ के नारों का बदला है? उन्होंने पीएम मोदी और रेलवे से पूरे मामले की एनआईए जांच कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें: Savitribai Phule: स्कूल जाने पर मारते थे पत्थर और फेंकते थे कीचड़, चुनौतियों से भरा था देश की पहली महिला टीचर सावित्रीबाई फुले का जीवन

पीएम मोदी ने दी थी बंगाल को सौगात

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. अपनी मां हीराबेन के निधन के कारण पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

Bharat Express Live

Also Read