Bharat Express

“निरहुआ जब नौटंकी करते थे तो हम कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनकर जाते थे”, शिवपाल यादव ने BJP सांसद पर साधा निशाना

निरहुआ को लेकर शिवपाल कहा कि वो नौटंकी अच्छा करते हैं. वह फिर नौटंकी करेंगे और हम मुख्य अतिथि होंगे.

Shivpal Yadav On Nirhua

Shivpal Yadav On Nirhua

Shivpal Yadav On Nirhua: मंगलवार को शिवपाल यादव ने बीजेपी सांसद निरहुआ पर निशाना साधते हुए कहा कि निरहुआ जब नौटंकी करते थे तो हम उनके कई कार्यक्रमों में मुख्त अतिथि बनकर जाते थे. फिर करेंग तो हम फिर अतिथि बनकर जाएंगे. निरहुआ मनोरंजन अच्छा करते हैं वे वही करें राजनीति हमें करने दें. उन्होंने कहा कि देश हाल के सालों में महंगाई और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है. बीजेपी सरकार ने देश के कर्ज को कम करने का वादा किया था, लेकिन ये कम होने के बजाय बढ़ गया है. बीजेपी वालों ने जनता से झूठ बोला है. हालांकि, जनता इनके बहकावे में आ गई. वहीं निरहुआ को लेकर उन्होंने कहा कि वो नौटंकी अच्छा करते हैं. वह फिर नौटंकी करेंगे और हम मुख्य अतिथि होंगे.

I.N.D.I.A से डर गई है बीजेपी

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. पूरे प्रदेश को ब्यूरोक्रेसी के हवाले कर दिया गया है. महंगाई की बात ही मत कीजिए. हालात तो इस कदर खराब है कि लोग टमाटर देखना भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षी गठबंधन से घबराई है. वहीं सपा पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को जुटाने में लगी है. ज्ञानवापी मसले पर शिवपाल ने कहा कि मामला अदालत में है. जो भी फैसला होगा उसे सबको स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी तुष्टिकरण की राजनीति करती है. चुनाव से पहले ये मामले कहां चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरे देश को ब्यूरोक्रेट के हवाले कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Cinematograph Amendment Bill: लोग अब ‘फ्री’ में नहीं देख पाएंगे फिल्में, सरकार लाई नया कानून, सूचना-प्रसारण मंत्री बोले- पाइरेसी कैंसर की तरह, हम इसे जड़ से खत्म करेंगे

जनता को गुमराह कर रही है बीजेपी

इससे पहले सपा महासचिव ने कहा था कि बीजेपी की सोची समझी रणनीति है. यूनिफॉर्म सिविल कोड के जरिए बीजेपी जनता को भ्रमित करना चाहती है. जनता बीजेपी के झांसे में अब नहीं आने वाली है. इसके अलावा उन्होंने इंडिया गठबंधन के जीत का दावा पहले भी किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read