Bharat Express

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जनता किसे बनाना चाहती है सीएम? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव की तैयारियों में पार्टियां अपना दमखम दिखा रही है और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

सर्वे में जनता ने दी अपनी राय

सर्वे में जनता ने दी अपनी राय

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव की तैयारियों में पार्टियां अपना दमखम दिखा रही हैं और अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर किए गए एक सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस सर्वे में जनता ने बताया कि वो किसको मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करती है.

सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 110 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. अन्य के खातों में 5 सीटें जा सकती हैं. सर्वे में किसी को बी बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.

जनता की पहली पसंद शिवराज सिंह

इस सर्वे में जनता से सीएम फेस को लेकर भी सवाल किए गए. जिसमें शिवराज सिंह चौहान को 44.32 प्रतिशत लोग एक बार फिर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को 38.58 प्रतिशत लोग अगले सीएम के रूप में देखते हैं. वहीं 9 फीसदी लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को महज 1.52 प्रतिशत लोग भी सीएम के रूप में पसंद करते हैं.

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थीं 114 सीटें

जनता का मानना है कि इस चुनाव में लाडली बहन योजना से शिवराज सिंह चौहान को काफी फायदा मिल सकता है. वहीं एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश का वोटर्स शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ मिलती जुलती पसंद दिखाई दे रही है. बता दें पिछले चुनाव में बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 114 सीटें हासिल हुई थीं.

यह भी पढ़ें- महुआ मोइत्रा पर कैश के बदले संसद में सवाल पूछने के आरोप, जानें आखिर क्यों ट्रेंड करने लगा जस्टिस फॉर हेनरी

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा. 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. वहीं 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है. जिसमें जनता ने अपनी-अपनी पसंद पर मुहर लगाई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read