Bharat Express

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BSP की कैंडिडेट लिस्ट से क्यों बढ़ रही है BJP और कांग्रेस की BP?

BSP ने इससे पहले 17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

UP nikay Chunav 2023

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो फाइल)

MP Election 2023: 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. राज्य में चुनावी बिगुल बज गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाना शुरू कर दिया है. भाजपा, कांग्रेस के बाद अब बसपा की ओर से भी उम्मीदवारों के नामों को फाइनल किया जा रहा है. मायावती की पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों की छठवीं लिस्ट जारी कर दी है. मायावती की राज्य में मौजूदगी बीजेपी और कांग्रेस के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है.

भोपाल उत्तर सीट से मैदान में महेंद्र वानखेड़े

लिस्ट के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी ने भोपाल उत्तर सीट से महेंद्र वानखेड़े को चुनावी समर में उतारा है. वहीं हरि प्रसाद इछावर सीट से ताल ठोकेंगे. बसपा ने उज्जैन और बडवाह से त्रिलोक राठौर और मुकेश परमार को मौका दिया है. इतना ही नहीं नारगदा-खारचौद से सीमा गोकुल गोयल को मैदान में उतारा गया है. महेश्वर सीट पर बीएसपी ने सुखराम उपाध्याय को उतारा है.

किसे कहां से मिला टिकट?

लिस्ट के मुताबिक, आगर से गंगाराम जोगचंद्र, भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े, हुजूर से रणधीर भोजने, तेंदूखेड़ा रमा कुशवाह, हरदा से प्रहलाद राठौर, करेरा से शांतीदास फले, नरसिंपहुर से संजय मागर, गाडरवारा से शंकर लाल निनामा, बुरहानपुर से सुनील नायके, गुना से भगवान लाल भंडारी, मैहर से वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, दमोह से प्रताप रोहित, बरघाट से किरण मरकाम, बासौदा से चंदा बी, नरेला से मुकेश गौर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे, सुरखी से सतनाम सिंह दांगी, विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़, शमशाबाद से महाराज सिंह, कुरवाई से जानकी प्रसाद और सिरोंज से तोषनी पंथी को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ें: गहलोत साहब और मेरे बीच प्यार देख बीजेपी के पेट में हो रहा दर्द- सचिन पायलट का पलटवार

106 सीटों पर बीएसपी ने फाइनल किए उम्मीदवार

बता दें कि BSP ने इससे पहले 17 अक्टूबर को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 5 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. पहली सूची में पार्टी ने 7 नामों का ऐलान किया था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 9, तीसरी लिस्ट में 26 और चौथी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read