Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: मायावती भी थामेंगी NDA का हाथ? योगी के मंत्री ने लोकसभा चुनाव से पहले किया बड़ा दावा

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब कांशीराम आए तो हर जाति और हर धर्म ने नेतृत्व रहा है. आज जो काम काशीराम के अधूरे हैं उन्हें सीएम योगी और पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं.

BSP President Mayawati

बसपा सुप्रीमो मायावती.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती को आप साथ में ला रहे हैं का सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देखिए हमारी नीति से जो भी सहमत होकर आएगा हम उनका स्वागत करेंगे. बहनजी ने दलितों और पिछड़ों के अवाज उठाई है.

पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जब कांशीराम आए तो हर जाति और हर धर्म का नेतृत्व रहा है. आज जो काम कांशीराम के अधूरे हैं उन्हें सीएम योगी और पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जब हम उनके लोगों का काम पूरा कर रहे हैं उनके जो अधूरे सपने थे उन्हें पूरा कर रहे हैं तो वो भी हमारे साथ समय आने पर आ सकते हैं. इसी के साथ ही भगवान राम और अयोध्या को लेकर कहा कि जनता के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं, हम जनता को बढ़ा रहे हैं इसलिए आगे बढ़ रहे हैं. 70 साल बाद राम का नाम पीएम मोदी ने लिया, इससे पहले किसी ने नाम नहीं लिया.

ये भी पढ़ें-देश से गद्दारी करने वाले को UP ATS ने किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेज रहा था सेना से जुड़ी जानकारी

मायावती ने किसी भी गठबंधन में आने से कर दिया है इंकार

मालूम हो कि मायावती ने बसपा नेताओं के साथ बैठक करते हुए इस बात को पहले ही साफ कर दिया है कि वह किसी के साथ भी गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव अकेले की लड़ने का फैसला किया है. तो दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में सपा, कांग्रेस और रालोद ने I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा होकर एक साथ चुनाव लड़ने की ठानी है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने भी काफी प्रयास किया कि मायावती उनके साथ आ जाएं, लेकिन मायावती ने इनकार करते हुए अकेले की चुनावी मैदान में उतरने की ठानी है. वहीं एनडीए में बीजेपी के साथ अपना दल (एस), सुभासपा और निषाद पार्टी हैं. बता दें कि क्षेत्रीय दलों की पकड़ उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इन दलों का वोट बैंक भी काफी खास माना जाता है. इसीलिए हर बड़ा दल अपने साथ इनको लाना चाहता है. लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन और एनडीए की तरफ से कोई ऑफिशियल उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है, लेकिन सपा ने अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उम्मीदवारों का खुलासा कर दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read