लालू यादव.
Lalu Prasad Yadav: अगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. विपक्षी दलों का नया गठबंधन केंद्र से सत्तारूढ़ बीजेपी का सफाया करने की रणनीति पर काम कर रही है. आए दिन बीजेपी और विपक्षी दलों के नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ जाते हैं. इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बयान आया है. लालू ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं. भाजपा का सफाया तय है. आने वाले समय में हम (I.N.D.I.A गठबंधन) महाराष्ट्र में मिलने जा रहे हैं जहां हम आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे.
#WATCH बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं…भाजपा का सफाया तय है। आने वाले समय में हम (I.N.D.I.A गठबंधन) महाराष्ट्र में मिलने जा रहे हैं जहां हम आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पटना pic.twitter.com/1e8RAKSPqW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023
पीएम मोदी संविधान मिटाना चाहते हैं: लालू यादव
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “पीएम मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं. वो इस काम पर शुरू से ही लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग किसी भी कीमत पर बाबा साहेब के विचारों को मिटने नहीं देंगे. देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वालों को सत्ता से बेदखल करके रहेंगे. लालू यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपलोग युवा हैं देश बचाइए. नौजवान ही देश के और भविष्य के रखवाले होते हैं.
यह भी पढ़ें: “NDA में भी पांच I.N.D.I.A वाले”, शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम मोदी पर तंज
महंगाई को लेकर लालू का बीजेपी पर तंज
राजद सुप्रीमो ने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “आप लोगों को पता है कि भिंडी बाजार में कैसे बिक रहा है? उन्होंने कहा कि 80 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर भी 300 रुपये किलो है. महंगाई ने आम जनता के कमर को तोड़कर रख दिया है. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं. मोदी देश-विदेश में घूमकर जगह तलाश रहे हैं. हम विपक्षी दल जल्द ही महाराष्ट्र में मिलेंगे और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति पर मिलकर काम करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.