मेट्रो में महिला से छेड़छाड़ (सांकेतिक फोटो)
Molestation in Metro: आईटी शहर के तौर पर पहचान रखने वाले बेंगलुरु में एक महिला के साथ दिल दहलाने वाली घटना हुई है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उसकी दोस्त ने ये जानकारी दी है. सोशल माीडिया पर पोस्ट की गई इस जानकारी के मुताबिक, मेट्रो में यात्रा के दौरान भीड़ बढ़ने के बाद एक शख्स ने उसे पीछे से पकड़ लिया. जिसके बाद महिला चिल्लाने लगी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया.
मेट्रो में महिला से हुई छेड़छाड़
पीड़ित महिला की एक दोस्त ने इस घटना को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया है. जिसमें उसने बताया कि उसकी दोस्त कॉलेज जाने के लिए हमेशा बस से सफर करती थी, लेकिन सोमवार को उसने मेट्रो ली थी. मेट्रो में मैजेस्टिक में ज्यादा भीड़ हो गई और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई. इसी बीच किसी ने उसकी दोस्त को पीछे से पकड़ लिया. जब उसकी दोस्त को असहज महसूस हुआ तो वह पीछे मुड़कर देखने लगी. पीछे एक लाल शर्ट में युवक खड़ा हुआ था. जिसने उसे पकड़ रखा था. उसके शोर मचाने पर वह युवक वहां से भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गया.
सोशल मीडिया पर शेयर की घटना
रेडिट पर पोस्ट शेयर करने वाले यूजर ने लिखा है कि जिस महिला पर भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी थी, उसने भीड़ को मेट्रो में अंदर जाने दिया. इस मामले में कार्रवाई के लिए कहां शिकायत करूं? क्या मेट्रो के अंदर और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं? इसकी फुटेज देखने के लिए क्या करना होगा? इसपर एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “”मैं इस मेट्रो में काम करता हूं. यदि आप शिकायत दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मेट्रो पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में है और @cpronammametro को टैग करके शिकायत ट्वीट करें. इसके बाद किसी को भी इसका सामना करना पड़े तो स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें, वे मदद करेंगे.”
यह भी पढ़ें- प्रिविलेज कमेटी ने रमेश बिधूड़ी को किया तलब, बसपा सांसद दानिश अली पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
यूजर ने किया कॉमेंट
इस पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि “सीसीटीवी उपलब्ध है, लेकिन आपको बहुत आसानी से नहीं मिलेगा. आप CPRO ( मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) से शिकायत करें.”
भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.