Bharat Express

श्रीनगर में महिलाओं को मिल रही बड़ी ‘उम्मीद’, प्रदर्शनी के जरिए गांव-देहात के टैलेंट को मिल रहा प्लेटफॉर्म

Srinagar: ‘उम्मीद महिला हाट’ ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को एक मंच के तहत लाने के लिए JKRLM द्वारा एक महिला सशक्तिकरण पहल है.

Srinagar

श्रीनगर में आयोजित 'उम्मीद महिला हाट प्रदर्शनी'

Srinagar: जम्मू-कश्मीर ग्रामीण आजीविका मिशन (JKRLM)द्वारा रविवार को श्रीनगर में ‘उम्मीद महिला हाट प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया. जिसमें पारंपरिक शिल्प और कौशल की प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और अपने उत्पादों की बिक्री की.

JKRLM की खास पहल

यह प्रदर्शनी JKRLM की एक पहल है, जो 4.5 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHG)के सदस्यों को अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं के साथ-साथ खरीदारों को दिखाने और बेचने का अवसर देती है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, एडिशनल मिशन डायरेक्टर, रियाज अहमद बेग ने कहा, “‘उम्मीद महिला हाट’ ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को एक मंच के तहत लाने के लिए JKRLM द्वारा एक महिला सशक्तिकरण पहल है, जो उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाती है.”

कला का प्रदर्शन का महत्वपूर्ण मंच

रियाज अहमद बेग ने कहा, “यह एक प्रदर्शनी है, जो समृद्ध संस्कृति की तस्वीर देती है और जेकेआरएलएम के तहत एसएचजी सदस्यों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. खरीदारों के लिए, यह खरीदारी के कुछ बेहतरीन विकल्प प्रदान करती है.”

इसे भी पढ़ें: भविष्य का निर्माण: लद्दाख में Y20 बैठक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की थीम से कराया अवगत

 स्थानीय कला को जानने का अवसर

एसएचजी सदस्यों में से एक ने एएनआई को बताया कि इस तरह के आयोजन पूरे साल महिला कारीगरों, उत्पादकों और शिल्प डिजाइनरों को बाजार मुहैया कराते रहेंगे. सदस्य ने कहा, “मैं ऐसी प्रदर्शनियों को शुरू करने के लिए जेकेआरएलएम का बहुत आभारी हूं जहां हम सीधे खरीदारों के साथ संबंध बना सकते हैं और यह पर्यटकों के लिए ग्रामीण कश्मीर की स्थानीय कला के बारे में जानने का अवसर भी है.”

Also Read