Bharat Express

MP Election: मध्य प्रदेश चुनाव में ‘किंगमेकर’ की भूमिका में होंगी महिलाएं, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए तमाम वादे और दावे कर रही है. खासकर दोनों दल महिला वोटर्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए तमाम वादे और दावे कर रही है. खासकर दोनों दल महिला वोटर्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. महिलाओं को लेकर कई वादे किए गए हैं. बुधवार यानी कि 4 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दिया है. जिसमें वोटरों का आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है. इस आंकड़े से साफ हो गया है कि इस विधानसभा चुनाव में महिलाएं किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली हैं.

करीब 50 फीसदी महिला वोटर्स

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की गई मतदाता सूची में कुल 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607, तो महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है, वहीं थर्ड जेंडर 1373 हैं. प्रदेश के 41 जिलों में पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में यहां की सीटों पर होने वाली हार-जीत का फैसला महिला वोटर्स करेंगी.

महिलाओं को लुभाने के लिए किए जा रहे तमाम वादे

यही वजह है कि महिलाओं को लुभाने के लिए सत्ताधारी पार्टी और कांग्रेस कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. शिवराज सिंह चौहान लाडली बहन योजना के जरिए हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये दे रहे थे. जिसे अक्टूबर से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा नारी सम्मान योजना भी चलाई जा रही है.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी के ‘नूरी’ को लेकर शुरू हुआ विवाद, AIMIM बोली- ये लाखों मुस्लिम लड़कियों का अपमान

450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया था कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा. इसपर शिवराज सिंह चौहान ने एक कदम आगे बढ़ते हुए घोषणा कर दी कि लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

शिवराज सरकार महिलाओं पर कर रही फोकस

शिवराज सिंह चौहान की सरकार महिला वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए लाडली बहन योजना को जोर-शोर तरीके से चला रही है. इसके तहत लाभार्थी महिलाओं को पीएम आवास योजना में घर दिए गए हैं. इन सब योजनाओं से साफ है कि बीजेपी-कांग्रेस को पता है कि सत्ता की चाबी महिलाओं के हाथ में है. जिसे भी इनका समर्थन मिला, उसकी सरकार बननी तय है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read