Bharat Express

Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन के लिए खाप चौधरियों का दिल्ली कूच, नरेश टिकैत बोले- बेटियों को दिलाएंगे न्याय

UP News: करीब 13 दिनों से जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता से खाप चौधरी नाराज हैं.

दिल्ली कूच करते खाप चौधरी

वरुण शर्मा

Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर कई दिनों से धरना देकर कुश्ती महासंघ प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में मुजफ्फरनगर के सिसौली से खाप चौधरियों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है. रविवार सुबह ही हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के खाप चौधरियों का काफिला निकला है. बता दें भाजपा सांसद पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने का समर्थन देने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान और पंजाब के खाप चौधरियों ने भी कूच कर दिया है. किसानों की राजधानी सिसौली से सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान के नेतृत्व में दो दर्जन खाप चौधरियों सहित भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष व बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने भी खाप चौधरियों के साथ दिल्ली की ओर कूच कर दिया है.

जानकारी सामने आ रही है कि खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए आज खाप चौधरी दिल्ली जंतर मंतर पर पहुंचकर खिलाड़ियों से बातचीत कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. दरअसल पिछले 13 दिनों से जंतर मंतर पर चल रहे खिलाड़ियों के धरने प्रदर्शन पर 2 दिन पूर्व हुई पुलिस द्वारा अभद्रता को लेकर खाप चौधरी काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर खाप चौधरियों का कहना है देश की बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अब खाप चौधरी शांत नहीं बैठेंगे. तो वहीं आरोप लगने के बाद से ही बृजभूषण शरण सिंह सभी आरोपों को झूठा बता रहे हैं और इसे कांग्रेस की राजनीति करार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: “मैं हाथ जोड़ता हूं, मुझे फांसी दे दो लेकिन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत करो,” बोले WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह

नरेश टिकैत ने कहा, बेटियों को न्याय दिलाएंगे

दिल्ली निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि बेटियों को हम न्याय दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि, मामला आज 13 दिन हो गए, पहलवान बेटियां धरने पर बैठी हुई हैं. आज खाप चौधरी वहां पहुंचकर बेटियों के साथ उनको न्याय दिलाने की पूरी रणनीति बनाएंगे और देखेंगे अगर इस मामले में समझौता हो जाए तो ज्यादा अच्छा होगा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं, इसलिए बेटियों के साथ पूरा देश खड़ा है. पहले भी कुछ भी हुआ हो सब में बिरादरी वाद, जातिवाद भूलकर सब ने सहयोग किया है. इसमें भी सहयोग कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read